ETV Bharat / sitara

सुष्मिता ने बोल्ड अवतार में साझा की तस्वीर, फैंस बोल पड़े- 'ओह माय गॉड' - सुष्मिता सेन डब्बू रतनानी कैलेंडर फोटो

सुष्मिता सेन ने पुराने फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की जिसमें वह बाइक के साथ बोल्ड अंदाज में पोज दे रही हैं. अभिनेत्री की हॉट तस्वीर पर फैंस ने ढेरों तारीफों वाले कमेंट्स किए. यह फोटो डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट का है.

sushmita sen, ETVbharat
सुष्मिता ने बोल्ड अवतार में साझा की तस्वीर, फैंस बोल पड़े- 'ओह माय गॉड'
author img

By

Published : May 16, 2020, 4:57 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन के बीच दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए कराए गए फोटोशूट की तस्वीर साझा की जिसे देख कर फैंस चकाचौंध हो गए.

डब्बू रतनानी द्वारा खींची गई इस तस्वीर में सुष्मिता रेड और ब्लेक शेड की क्लासिक बाइक पर ब्लैक स्टाइलिश आइटफिट में बोल्ड अदा से पोज दे रही हैं. साथ ही उन्होंने फ्लोरल डिजाइन के लॉन्ग बूट्स पहने हुए हैं.

अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'आप मुझे ड्राइव पर ले जा सकते हैं, राइड पर नहीं @dabbooratnani यूं रॉकस्टार, क्या यादगार शूट था. #cherished #photoshoot #lovebeingawoman.'

अब इतनी ग्लैमरस तस्वीर हो तो फैंस का पागल होना तो बनता ही था. किसी ने 'गॉर्जियस' लिखा तो किसी ने 'हॉट' और कोई तो उनकी अदा को देखकर बोल पड़ा- 'ओह माय गॉड!'

पढ़ें- दीपिका ने 20 साल पहले की थी आमिर खान से मुलाकात, शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस तस्वीर को अब तक 24 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

मुंबईः लॉकडाउन के बीच दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए कराए गए फोटोशूट की तस्वीर साझा की जिसे देख कर फैंस चकाचौंध हो गए.

डब्बू रतनानी द्वारा खींची गई इस तस्वीर में सुष्मिता रेड और ब्लेक शेड की क्लासिक बाइक पर ब्लैक स्टाइलिश आइटफिट में बोल्ड अदा से पोज दे रही हैं. साथ ही उन्होंने फ्लोरल डिजाइन के लॉन्ग बूट्स पहने हुए हैं.

अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'आप मुझे ड्राइव पर ले जा सकते हैं, राइड पर नहीं @dabbooratnani यूं रॉकस्टार, क्या यादगार शूट था. #cherished #photoshoot #lovebeingawoman.'

अब इतनी ग्लैमरस तस्वीर हो तो फैंस का पागल होना तो बनता ही था. किसी ने 'गॉर्जियस' लिखा तो किसी ने 'हॉट' और कोई तो उनकी अदा को देखकर बोल पड़ा- 'ओह माय गॉड!'

पढ़ें- दीपिका ने 20 साल पहले की थी आमिर खान से मुलाकात, शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस तस्वीर को अब तक 24 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.