मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक ही समय में दोनों हाथों से लिख सकते थे. दोनों हाथों से एक साथ लिखने का सुशांत का एक वीडियो उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मंगलवार को पोस्ट किया.
श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "दुर्लभ प्रतिभा .. मिरर-राइटिंग, दुनिया की 1 फीसदी से भी कम आबादी ऐसा करने में सक्षम है!!"
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि, एक हाई एंगल से शूट किए इस वीडियो में सुशांत का चेहरा नहीं दिखता है.
इस वीडियो को देखकर दिवंगत अभिनेता के प्रशंसक आश्चर्यचकित हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "वह बेहद प्रतिभाशाली थे. काश वह वापस आ सकते."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "उनके जैसे और लोगों की जरूरत है. ऐसी दुर्लभ क्षमता, वाकई वह जीनियस थे."
इसके अलावा भी श्वेता ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनको लेकर बनाए गए कई फेक अकाउंट्स से वह परेशान हैं. श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन फेक अकाउंट्स का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.
श्वेता ने अपने नाम से बने फेक अकाउंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 'प्लीज मेरे नाम से ट्विटर पर बने फेक अकाउंट की रिपोर्ट करें. मेरा असली अकाउंट यह है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही श्वेता सिंह अपने भाई के लिए न्याय मांग रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर सुशांत के पुराने वीडियो शेयर करती हैं.
पढ़ें : करण जौहर ने बच्चों से प्रेरित होकर लिख डाली बुक, जल्द करेंगे लॉन्च
गौरतलब है कि, सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी रहस्यमयी मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है.