मुंबई: बीते दिनों रिलीज हुए टाइटल ट्रैक के बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का दूसरा गाना 'तारे गिन' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
इस गाने ने एक बार फिर से सुशांत की याद दिला दी है. इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक भी काफी रोमांटिक है.
'तारे गिन' मोहित चौहान और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया है. इस गाने में संगीत एआर रहमान का है. इसके बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने.
यह फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. सुशांत के निधन को पूरा 1 महीना बीत गया है, ऐसे में यह गाना उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही इमोशनल कर रहा है.
इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने इतना प्यार दिया कि इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.
'दिल बेचारा' 2014 की हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक रीमेक है, जो जॉन ग्रीन के इसी नाम के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">