मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार के दिन बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने आखिरी बार अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल कर बात करने की कोशिश की थी. हालांकि किसी वजह से वह कॉल रिसीव नहीं कर पाए और दोनों के बीच बातें नहीं हो पाईं.
महेश ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर इन दिनों की अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश की है और बात न हो पाने पर दुख भी जताया है.
महेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसमें दोनों एक बाइक पर फोटो के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर उस दौरान की है, जब दोनों रात को बाइक राइडिंग पर निकले थे.
महेश शेट्टी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'बहुत सारी चीजों का जवाब छूट गया और बहुत सारी बाती रह गईं. मैं तुम्हें इसके बारे में सब कुछ बताऊंगा, जब मैं तुम्हें दोबारा देखूंगा.'
इसके साथ ही उन्होंने इमोशल पोस्ट में लिखा, 'बहुत अजीब सी फीलिंग है ये... अभी बहुत कुछ कहना है लेकिन मैं निशब्द हूं. कभी-कभी जीवन में, आप किसी से मिलते हैं और एक संबंध महसूस करते हैं जैसे कि आप उसे अपनी पूरी जिंदगी से जानते हैं. आपको एहसास होता है कि आपको भाई बनने के लिए उसी गर्भ से पैदा नहीं होना है. इस तरह हम मिले.. भाई की तरह मिले.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
महेश ने आगे लिखा, 'अगर हम फिल्म सिटी में भोजन और लंबी सैर नहीं करते तो हमें एहसास नहीं होता कि हम कब और कैसे एक-दूसरे के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. इतनी सारी यादें, हमारी यात्राएं, हमारी अंतहीन चैट, भोजन, फिल्में, किताबें, प्रकृति, विज्ञान, संबंध और बहुत सारी बकवास. वो उस बच्चे की तरह था जो किसी कैंडी शॉप पर खड़ा हो. जबरदस्त एनर्जी और सपने ऐसे जो कभी खत्म नहीं होते. उसने मुझे प्यार का एहसास कराया. यह हम दोनों के लिए पवित्र था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'उसकी सफलता, उसकी उपलब्धियां, उसका काम, वो हमेशा एक पूर्णतावादी था और चाहे जो भी कहूं, मैं कभी भी उसकी प्रतिभा के बारे विस्तार से नहीं बता पाऊंगा. मैं कभी भी यह व्यक्त नहीं कर सकता था कि हर बार जब मैंने उसकी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा तो मुझे बहुत खुशी हुई. कड़ी मेहनत की और किरदारों के पीछे उसने अपने दिन और रात लगा दिए. '
महेश शेट्टी ने सुशांत सिंह को याद करते हुए लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह सब तुम्हारे लिए लिखूंगा भाई. कभी उम्मीद नहीं थी कि तुम इतनी जल्दी चले जाओगे. मैं हमेशा तुम्हें विरासत के तौर पर अपने दिल में रखूंगा और इसे बेकार नहीं जाने दूंगा. तुम जानते थे कि शेट्टी है और तेरे साथ हमेशा रहेगा. फिर क्यों? बात तो कर लेता यार. मुझे पता है कि तुम सितारों से कितना प्यार करते थे. धरती मां की कसम, मैं हर रात तुम्हें देखूंगा.'
इनपुट-आईएएनएस