ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला: सलमान समेत 12 फ़िल्म निर्माताओं को आरोपी बनाने की याचिका खारिज - सलमान को आरोपी बनाने की याचिका खारिज

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या मामले में दायर याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने इस विषय को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. मालूम हो कि अधिवक्ता सुधीर ओझा ने फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर समेत 12 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ इस मामले में परिवाद दायर किया था. इसके तहत वकील ने कोर्ट से जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश देने की मांग की थी. हालांकि, याचिकाकर्ता ने कहा है कि वह इस मामले में कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे.

Bihar court bins plea against Salman
Bihar court bins plea against Salman
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:30 PM IST

मुजफ्फरपुर: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में फ़िल्म अभिनेता सलमान खान,कारण जौहर समेत बारह फ़िल्म निर्माता, निर्देशकों के खिलाफ दायर परिवाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

परिवाद करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं. अब वह इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे.

इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में दायर परिवाद पर आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई की गई. जहां परिवादी ने इस मामले पर अदालत से संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

जबकि निर्माता निदेशकों के वकील द्वारा इस मामले को अदालत के कार्यक्षेत्र से बाहर बताते हुए इसे खारिज करने की मांग की गई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने अधिवक्ता सुधीर ओझा की मांग से असहमति जताते हुए उनकी याचिका ही खारिज कर दी.

इससे पहले भी पिछले शुक्रवार को इसी मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद अदालत ने इस फैसले को 8 जुलाई तक के लिए टाल दिया था. जिसमें फ़िल्म अभिनेता सलमान खान की तरफ से पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एन के अग्रवाल ने सुनवाई में भाग लिया था.

परिवाद करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं.

बता दें कि बीते 17 जून को सलमान खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियावाडला, एकता कपूर, भूषण कुमार व दिनेश विजयन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद उन्होंने 23 जून को महेश भट्ट समेत चार को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

इसके अलावा हाजीपुर सिविल कोर्ट में भी बीते बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार, दिनेश विज्यान के खिलाफ अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है.

स्थानीय भाजपा नेता डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे साजिश, षड्यंत्र एवं मानसिक प्रताड़ना के तहत आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया था.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में फ़िल्म अभिनेता सलमान खान,कारण जौहर समेत बारह फ़िल्म निर्माता, निर्देशकों के खिलाफ दायर परिवाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

परिवाद करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं. अब वह इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे.

इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में दायर परिवाद पर आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई की गई. जहां परिवादी ने इस मामले पर अदालत से संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

जबकि निर्माता निदेशकों के वकील द्वारा इस मामले को अदालत के कार्यक्षेत्र से बाहर बताते हुए इसे खारिज करने की मांग की गई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने अधिवक्ता सुधीर ओझा की मांग से असहमति जताते हुए उनकी याचिका ही खारिज कर दी.

इससे पहले भी पिछले शुक्रवार को इसी मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद अदालत ने इस फैसले को 8 जुलाई तक के लिए टाल दिया था. जिसमें फ़िल्म अभिनेता सलमान खान की तरफ से पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एन के अग्रवाल ने सुनवाई में भाग लिया था.

परिवाद करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं.

बता दें कि बीते 17 जून को सलमान खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियावाडला, एकता कपूर, भूषण कुमार व दिनेश विजयन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद उन्होंने 23 जून को महेश भट्ट समेत चार को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

इसके अलावा हाजीपुर सिविल कोर्ट में भी बीते बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार, दिनेश विज्यान के खिलाफ अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है.

स्थानीय भाजपा नेता डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे साजिश, षड्यंत्र एवं मानसिक प्रताड़ना के तहत आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया था.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.