मुंबई : बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली. एक्टर के आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस सुशांत के सुसाइड केस में छानबीन कर रही है. पुलिस के शुरुआती छानबीन में एक्टर के मोबाइल रिकॉर्ड को खंगाला गया है, जिसके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी कॉल रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को किया था. हालांकि दोनों ने ही सुशांत का कॉल नहीं उठाया था. अब इस केस को आगे ले जाते हुए पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून को रात 12 बजे के बाद सुशांत ने रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को कॉल किया था, पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून सुबह 6:30 बजे उठे थे. सुबह 9:30 बजे उन्होंने बहन से फोन पर बात की. करीब 10:30 बजे सुशांत अपने कमरे से निकले और जूस लिया और वापस कमरे में लौट गए. कुछ देर बाद जब नौकर लंच पूछने गया तो कमरा बंद था और वो दरवाजे को खोल नहीं रहे थे. साथ रहने वाले दोस्तों और नौकरों ने सुशांत को फोन भी किया लेकिन फोन नहीं उठाया गया. इसपर सब घबरा गए.
कमरा नहीं खुलने पर चाबी बनाने वाले को बुलाया गया. चाबी वाले ने लॉक खोल दिया. कमरे में पंखे से सुशांत का शव लटकता देख सभी के होश उड़ गए. लेकिन पुलिस को सुशांत के कमरे से ना कोई सुसाइड नोट मिली और ना ही कोई अन्य जानकारी.
एक्टर की आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के लिए पुलिस जोर-शोर से लगी है. सुशांत के कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक पुलिस अब रिया और महेश से पूछताछ करेगी. रिया और महेश को ही सुशांत ने आखिरी बार कॉल किया था. वहीं पुलिस सुशांत के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ करेगी.
मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिसके संग सुशांत के अफेयर के चर्चे भी थे. वहीं महेश शेट्टी, सुशांत संग 'पवित्र रिश्ता' सीरियल में काम कर चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सोमवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में आई 'काई पो छे' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में भी काम किया था, जहां से सुशांत बहुत मशहूर हुए थे. उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'राबता', 'केदारनाथ' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में भी काम किया था.