मुंबई : कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्मकार बने मुकेश छाबड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 'दिल बेचारा' की स्क्रिप्ट को पढ़े बिना ही इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए थे.
उन्होंने बीती बातों को याद करते हुए कहा, "सुशांत यह समझ चुके थे कि मेरा मन कभी न कभी खुद की अपनी फिल्म बनाने का है और उन्होंने मुझसे वादा किया था कि जब कभी मैं इसे बनाने का फैसला लूंगा तो वह मेरी फिल्म में जरूर काम करेंगे."
'काय पो छे' में सुशांत को कास्ट कर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिलाने वाले मुकेश ने कहा, "मुझे पता था कि अपनी पहली फिल्म में एक बेहतरीन अभिनेता के अलावा मुझे किसी ऐसे की तलाश थी जो एक दोस्त की तरह से मुझे समझे, जो मेरे करीब हो, जो इस पूरे सफर में मेरा साथ निभाए. मुझे याद था कि सुशांत ने काफी लंबे समय पहले मुझसे वादा किया था कि जब कभी मैं अपनी फिल्म बनाऊंगा तो वह उसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर शामिल होंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया. जब मैंने 'दिल बेचारा' के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही तुरंत हामी भर दी. हम दोनों के बीच में हमेशा से ही इतना मजबूत भावनात्मक जुड़ाव था."
बता दें, सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
पढ़ें : संजना को आई सुशांत की याद, 'दिल बेचारा' के सेट साझा की अनदेखी तस्वीर
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण उनका कुछ महिनों से डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है. हालांकि मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
(इनपुट-आईएएनएस)