ETV Bharat / sitara

साउथ एक्ट्रेस गायत्री ने शेयर की "सुपर डीलक्स" के सेट से ये मजेदार वीडियो!....

साउथ एक्ट्रेस गायत्री ने फिल्म सुपर डीलक्स के सेट से एक वीडियो शेयर की. जिसमें उनके साथ फिल्म के हीरो विजय सेतुपति साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 11:43 AM IST

मुंबई : इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म सुपर डीलक्स के हीरो विजय सेतुपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ फिल्म की को-स्टार गायत्री डांस करती नजर आ रही हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में विजय लेडी लुक में शानदार लग रहे हैं.

आपको बता दें कि फिल्म की हीरोइन गायत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपर डीलक्स के सेट से यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों ही साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं. गायत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'इस तरह से हम अपने कैरेक्टर में आते हैं.' फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल प्ले किया है.

विजय और गायत्री ने सुपर डीलक्स के अलावा कई अन्य साउथ फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी फिल्म ओरु नल्ला नाल पाथु सोलरेन, नदुवुला कोंजम पक्कथा कानोम, रम्मी और सीताकथी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों जल्द ही आने वाली फिल्म मामणिथन में नजर आएंगे. Thiagarajan Kumararaja के निर्देशन में बनीं ये फिल्म एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. फिल्म में विजय और गायत्री के अलावा सामंथा, रम्या कृष्णन, फहद फासिल, भागवती पेरुमल, मिस्क‍िन अरपुथम भी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की भरपूर सराहना मिली मगर दर्शकों की ओर से रिस्पान्स मिला-जुला रहा. हालांकि फिल्म के सभी गाने दर्शकों को पसंद आए. फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल निभाया था.

मुंबई : इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म सुपर डीलक्स के हीरो विजय सेतुपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ फिल्म की को-स्टार गायत्री डांस करती नजर आ रही हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में विजय लेडी लुक में शानदार लग रहे हैं.

आपको बता दें कि फिल्म की हीरोइन गायत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपर डीलक्स के सेट से यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों ही साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं. गायत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'इस तरह से हम अपने कैरेक्टर में आते हैं.' फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल प्ले किया है.

विजय और गायत्री ने सुपर डीलक्स के अलावा कई अन्य साउथ फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी फिल्म ओरु नल्ला नाल पाथु सोलरेन, नदुवुला कोंजम पक्कथा कानोम, रम्मी और सीताकथी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों जल्द ही आने वाली फिल्म मामणिथन में नजर आएंगे. Thiagarajan Kumararaja के निर्देशन में बनीं ये फिल्म एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. फिल्म में विजय और गायत्री के अलावा सामंथा, रम्या कृष्णन, फहद फासिल, भागवती पेरुमल, मिस्क‍िन अरपुथम भी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की भरपूर सराहना मिली मगर दर्शकों की ओर से रिस्पान्स मिला-जुला रहा. हालांकि फिल्म के सभी गाने दर्शकों को पसंद आए. फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल निभाया था.
Intro:Body:

मुंबई : इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म सुपर डीलक्स के हीरो विजय सेतुपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ फिल्म की को-स्टार गायत्री डांस करती नजर आ रही हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में विजय लेडी लुक में शानदार लग रहे हैं.

आपको बता दें कि फिल्म की हीरोइन गायत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपर डीलक्स के सेट से यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों ही साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं. गायत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'इस तरह से हम अपने कैरेक्टर में आते हैं.' फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल प्ले किया है. 

विजय और गायत्री ने सुपर डीलक्स के अलावा कई अन्य साउथ फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी फिल्म ओरु नल्ला नाल पाथु सोलरेन, नदुवुला कोंजम पक्कथा कानोम, रम्मी और सीताकथी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों जल्द ही आने वाली फिल्म मामणिथन में नजर आएंगे. 

Thiagarajan Kumararaja के निर्देशन में बनीं ये फिल्म एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. फिल्म में विजय और गायत्री के अलावा सामंथा, रम्या कृष्णन, फहद फासिल, भागवती पेरुमल, मिस्क‍िन अरपुथम भी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की भरपूर सराहना मिली मगर दर्शकों की ओर से रिस्पान्स मिला-जुला रहा. हालांकि फिल्म के सभी गाने दर्शकों को पसंद आए. फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल निभाया था. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.