मुंबई : कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह घर पर क्वारंटाइन में हैं. लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अभिनय करने वाली चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, 'जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, लक्षण हल्के हैं, मैं घर पर आइसोलेट हूं, पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आने वालों से जांच कराने का अनुरोध करती हूं, धन्यवाद'.
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8082 मामले सामने आए थे और महामारी का यह दैनिक आंकड़ा 18 अप्रैल 2021 के बाद सर्वाधिक था.
वहीं, जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को मंगलवार को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई. वे सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. दम्पति का इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी.
दम्पति को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल’ दिया गया था. डॉ. जलील पार्कर ने बुधवार को बताया कि अभिनेता और उनकी पत्नी को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अभिनेता जॉन अब्राहम, उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, निर्माता एकता कपूर, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, सुमोना चक्रवर्ती, दृष्टि धामी, फिल्म निर्माता राहुल रवैल, निर्माता रिया कपूर, उनके पति एवं फिल्म निर्माता-पति करण बुलानी भी हाल ही में संक्रमित पाए गए थे.
(भाषा)