मुंबई: मशहूर अमेरिकी होस्ट डेविड लेटरमैन संग सुपरस्टार शाहरुख खान के एक स्पेशल एपिसोड का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर 11 अक्टूबर को होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका शीर्षक 'माई नेक्सट गेस्ट विद डेविड लेटरमैन एंड शाहरुख खान' है जिसमें बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी जिंदगी की कहानी को शो के मेजबान संग साझा किया है. खबरों के मुताबिक, यह एपिसोड 11 अक्टूबर को रिलीज होगा. हालांकि नेटफ्लिक्स की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पढ़ें: 'लाल कप्तान' का ट्रेलर देख फैंस के उड़े होश, कही ये बात
शाहरुख ने लेटरमैन संग मई में इस चैट शो की शूटिंग की। शाहरुख जून में ईद सेलीब्रेशन के लिए लेटरमैन को भारत भी लेकर आए और उन्हें अपने स्टारडम का झलक भी दिखाया. ऐसा माना जा रहा है कि एपिसोड में इन पलों को भी दिखाया जाएगा. घोषणा के वक्त शाहरुख ने कहा कि वह लेटरमैन संग अपनी कहानी को साझा कर रोमांचित और सम्मानित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इससे भी और अधिक खास बात यह है कि यह नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. ऐसा शाहरुख ने इसलिए कहा कि क्योंकि वह विभिन्न परियोजनाओं पर इस टीम के साथ काम कर रहे हैं.
शाहरुख ने अपने प्रोड्क्शन 'बार्ड ऑफ ब्लड' के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रखा है और इसके अलावा वह जॉम्बी हॉरर प्रोजेक्ट 'बेताल' और पुलिस ड्रामा 'क्लास ऑफ 83' के साथ भी जुड़े हुए हैं.