मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता धर्म पर अपने विचार पेश करते हुए नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के बाजीगर ने शो के सेट्स पर कहा, 'हमने कोई हिंदू-मुस्लमान की बात की ही नहीं. मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुस्लमान हूं. और मेरे जो बच्चे हैं, वो हिंदुस्तान हैं. जब वो स्कूल गए तो स्कूल में वो भरना पड़ता है न कि धर्म क्या. तो जब मेरी बेटी छोटी थी, उसने आ के पूछा भी मुझसे एक बार, पापा कौन से धर्म से हैं.. मैंने उसमें लिखा कि हम इंडियन ही हैं यार, कोई धर्म नहीं है. और होना भी नहीं चाहिए.'
-
My wife is Hindu, I am a Muslim and my kids are Hindustan. My daughter was asked the religion in school form, I told her we are Indians 🇮🇳 ❤️ - The pride of India Shah Rukh Khan. #RepublicDayIndia #RepublicDay2020 pic.twitter.com/Qk95xxLT3j
— Neel Joshi (@neeljoshiii) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My wife is Hindu, I am a Muslim and my kids are Hindustan. My daughter was asked the religion in school form, I told her we are Indians 🇮🇳 ❤️ - The pride of India Shah Rukh Khan. #RepublicDayIndia #RepublicDay2020 pic.twitter.com/Qk95xxLT3j
— Neel Joshi (@neeljoshiii) January 25, 2020My wife is Hindu, I am a Muslim and my kids are Hindustan. My daughter was asked the religion in school form, I told her we are Indians 🇮🇳 ❤️ - The pride of India Shah Rukh Khan. #RepublicDayIndia #RepublicDay2020 pic.twitter.com/Qk95xxLT3j
— Neel Joshi (@neeljoshiii) January 25, 2020
पढ़ें- 'जवानी जानेमन' : अलाया एफ ने ईटीवी भारत से की खास मुलाकात
एसआरके ने वीडियो को कैप्शन दिया था, 'रईस की सलाह खुद को देने की जरूरत... जल्दी.. रईस की पूरी टीम को इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया.'
जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर साझा हुआ, कुछ लोग मानने लगे कि किंग खान अब 'रईस' के सीक्वेल के साथ वापस आ रहे हैं. इसके अलावा फैंस ने शाहरूख खान को अगली फिल्म की सलाह भी दी. एक फैन ने उन्हें 'डॉन 3' बनाने के लिए कहा तो एक ने 'रईस' के सीक्वल पर जोर दिया तो एक की इच्छा थी कि वह काजोल के साथ दोबारा स्क्रीन पर नजर आएं.
- View this post on Instagram
Need to take Raees advice myself...soon! Tks to whole team of Raees for making this beautiful film.
">