मुंबईः बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरूख खान ने शुक्रवार को सभी 'स्वच्छता वॉरियर्स' को मुंबई साफ रखने के लिए शुक्रिया कहते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर किया.
50 वर्षीय एक्टर ने ट्विटर पर स्वच्छता अभियान को सपोर्ट करने वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'शुक्रिया आप सभी का, इतनी मेहनत करके हमारे शहर को साफ रखने के लिए, मम्माज एंड पापाज. फिल्म बहुत पसंद आई...'
बाजीगर एक्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, एक लड़की की आवाज सुनी जा सकती है, जो कि स्वच्छता वॉरियर की बच्ची है.
वह दिल को छूने वाले इस वीडियो में अपनी कहानी बताते हुए कहती है, '46,000 स्वच्छता वॉरियर्स सारी परेशानियों के बावजूद हर दिन मुंबई को जितना साफ रखा जा सके उतना साफ रखने के लिए काम करते हैं ताकि मुंबईकर्स(मुंबईवासी) स्वस्थ रह सकें.'
वह यह भी कहती है कि मुंबईकर्स को भी एक छोटा सा काम करना पड़ेगा, वह यह है कि 'सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखें', यह छोटी सी मदद वॉरियर्स को शहर साफ रखने में मदद करेगी.'
वीडियो को ओरिजिनली शेयर किया है बीएमसी ने, सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में मुंबईकर्स और स्वच्छता वॉरियर्स को भी शुक्रिया कहा गया है, जो कि 'स्वच्छ मुंबई' मिशन में अहम रोल निभा रहे हैं.
-
Thank you for all the hard work to keep our city clean, Mamas and Papas. Love the film... https://t.co/80uJk4HWcW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you for all the hard work to keep our city clean, Mamas and Papas. Love the film... https://t.co/80uJk4HWcW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2019Thank you for all the hard work to keep our city clean, Mamas and Papas. Love the film... https://t.co/80uJk4HWcW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2019