ETV Bharat / sitara

शाहरूख ने किया खुलासा, सुबह 2-3 बजे उठकर बच्चों के लिए बनाते हैं खाना - Shah Rukh kids

सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में लेटरमैन के शो के लिए शूट किए गए एक विशेष एपिसोड की झलक साझा की. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए सुबह 2-3 बजे खाना बनाते हैं.

Shah Rukh letterman episode
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:38 PM IST

मुंबई: किंग खान ने पिछले दिनों अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो के लिए शूट किया है. शो के स्पेशल एपिसोड की रिलीज से पहले सुपरस्टार ने इसकी झलक प्रशंसकों के लिए साझा की. जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना होने वाला है.

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरूख ने शो के लिए अपना उत्साह साझा किया. उन्होंने आगामी शो के आधिकारिक ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, "किसी भी पब्लिक अपीयरेंस के लिए मेरा सबसे शानदार इंट्रो... बहुत पसंद आया.''

  • As always @Letterman so erudite...so eloquent...”You don’t even know, eh, may be you do know, but this is eh, I don’t know, you know what I’m talking about...” my most cherished intro for any public appearance...love it. https://t.co/8qHwtcs9zY

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस बातचीत में दोनों, परिवार, फिल्मों, प्रशंसकों और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं! और शाहरुख ने यहां तक ​​बताया कि वह अपने बच्चों के लिए इटैलियन खाना बनाना सीख रहे हैं.वीडियो में, शाहरूख कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चे हमेशा खाना चाहते हैं और वह आमतौर पर सुबह 2-3 के आसपास भूखे रहते हैं.शाहरूख ने आगे बताया, ''यही वजह है कि मैं इटैलियन खाना बनाना सीख रहा हूं,"मालूम हो कि, डेविड लेटरमैन ईद के मौके पर भारत आए थे. यहां डेविड लेटरमैन को किंग खान के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली. हर साल ईद के मौके पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी पर आकर सैकड़ों की तादाद में खड़े लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. डेविड लेटरमैन यह देखकर काफी एक्साइटेड दिखे थे. ट्रेलर में इसका जिक्र करते हुए वह कहते नजर आ रहे हैं. "वाह, इस तरह की बात कभी भी उनके घर के आसपास नहीं हुई."बता दें कि शाहरूख ने पहली बार मई में खुलासा किया कि वह नेटफ्लिक्स पर इस साल 31 मई से प्रसारित होने वाले 'माई नेक्स्ट गेस्ड नीड्स नो इंट्रोडक्शन' के नए सीज़न में लेटरमैन के स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं.यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रसारित होगा.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई: किंग खान ने पिछले दिनों अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो के लिए शूट किया है. शो के स्पेशल एपिसोड की रिलीज से पहले सुपरस्टार ने इसकी झलक प्रशंसकों के लिए साझा की. जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना होने वाला है.

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरूख ने शो के लिए अपना उत्साह साझा किया. उन्होंने आगामी शो के आधिकारिक ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, "किसी भी पब्लिक अपीयरेंस के लिए मेरा सबसे शानदार इंट्रो... बहुत पसंद आया.''

  • As always @Letterman so erudite...so eloquent...”You don’t even know, eh, may be you do know, but this is eh, I don’t know, you know what I’m talking about...” my most cherished intro for any public appearance...love it. https://t.co/8qHwtcs9zY

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस बातचीत में दोनों, परिवार, फिल्मों, प्रशंसकों और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं! और शाहरुख ने यहां तक ​​बताया कि वह अपने बच्चों के लिए इटैलियन खाना बनाना सीख रहे हैं.वीडियो में, शाहरूख कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चे हमेशा खाना चाहते हैं और वह आमतौर पर सुबह 2-3 के आसपास भूखे रहते हैं.शाहरूख ने आगे बताया, ''यही वजह है कि मैं इटैलियन खाना बनाना सीख रहा हूं,"मालूम हो कि, डेविड लेटरमैन ईद के मौके पर भारत आए थे. यहां डेविड लेटरमैन को किंग खान के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली. हर साल ईद के मौके पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी पर आकर सैकड़ों की तादाद में खड़े लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. डेविड लेटरमैन यह देखकर काफी एक्साइटेड दिखे थे. ट्रेलर में इसका जिक्र करते हुए वह कहते नजर आ रहे हैं. "वाह, इस तरह की बात कभी भी उनके घर के आसपास नहीं हुई."बता दें कि शाहरूख ने पहली बार मई में खुलासा किया कि वह नेटफ्लिक्स पर इस साल 31 मई से प्रसारित होने वाले 'माई नेक्स्ट गेस्ड नीड्स नो इंट्रोडक्शन' के नए सीज़न में लेटरमैन के स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं.यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रसारित होगा.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

नई दिल्ली: किंग खान ने पिछले दिनों अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो के लिए शूट किया है. शो के स्पेशल एपिसोड की रिलीज से पहले सुपरस्टार ने इसकी झलक प्रशंसकों के लिए साझा की. जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना होने वाला है.

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरूख ने शो के लिए अपना उत्साह साझा किया. उन्होंने आगामी शो के आधिकारिक ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, "किसी भी पब्लिक अपीयरेंस के लिए मेरा सबसे शानदार इंट्रो... बहुत पसंद आया.''

इस बातचीत में दोनों, परिवार, फिल्मों, प्रशंसकों और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं! और शाहरुख ने यहां तक ​​बताया कि वह अपने बच्चों के लिए इटैलियन खाना बनाना सीख रहे हैं.

वीडियो में, शाहरूख कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चे हमेशा खाना चाहते हैं और वह आमतौर पर सुबह 2-3 के आसपास भूखे रहते हैं.

शाहरूख ने आगे बताया, ''यही वजह है कि मैं इटैलियन खाना बनाना सीख रहा हूं,"

मालूम हो कि, डेविड लेटरमैन ईद के मौके पर भारत आए थे. यहां डेविड लेटरमैन को किंग खान के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली. हर साल ईद के मौके पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी पर आकर सैकड़ों की तादाद में खड़े लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. डेविड लेटरमैन यह देखकर काफी एक्साइटेड दिखे थे. ट्रेलर में इसका जिक्र करते हुए वह कहते नजर आ रहे हैं. "वाह, इस तरह की बात कभी भी उनके घर के आसपास नहीं हुई."

बता दें कि शाहरूख ने पहली बार मई में खुलासा किया कि वह नेटफ्लिक्स पर इस साल 31 मई से प्रसारित होने वाले 'माई नेक्स्ट गेस्ड नीड्स नो इंट्रोडक्शन' के नए सीज़न में लेटरमैन के स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं.

यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रसारित होगा.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.