ETV Bharat / sitara

पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित - कंगना रनौत पद्मश्री

पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बीते साल 25 सितंबर को उनका चेन्नई में निधन हो गया था. कोविड-19 के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एसपी बालासुब्रमण्यम
एसपी बालासुब्रमण्यम
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:32 AM IST

हैदराबाद : दिवंगत पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को बीते सोमवार (8 नवंबर) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार गायक के बेटे को दिया. गौरतलब है कि बीते साल 25 सितंबर को बालासुब्रमण्यम का चेन्नई में निधन हो गया था. कोविड-19 के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एसपी बालासुब्रमण्यम को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता है. वह इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत में गायकी लिखी थी. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने सिंगिंग करियर में 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों को आवाज दी है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाएं शामिल हैं.

वहीं, फिल्म जगत में फिल्ममेकर करण जौहर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, गायक अदनान सामी और एकता कपूर को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया. बता दें, करण जौहर, एकता कपूर और कंगना रनौत को पद्म श्री सम्मान देने पर सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है.

करण जौहर इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में है, तो वहीं पुरस्कार वाले दिन कंगना ने अपनी नई फिल्म का पोस्ट शेयर किया.

कंगना रनौत ने अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी. अब सोमवार को ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान ले रही हूं उसी दिन मेरे प्रड्यूसर के तौर पर सफर शुरू हो रहा है, अपने प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं, यह है मेरे दिल का टुकड़ा, उम्मीद है आपको पसंद आएगा, शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही आपसे थिअटर्स में मिलते हैं.'

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत और अदनान सामी पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित

ये भी पढे़ं : Padma Awards 2020 : पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाली हस्तियां

हैदराबाद : दिवंगत पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को बीते सोमवार (8 नवंबर) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार गायक के बेटे को दिया. गौरतलब है कि बीते साल 25 सितंबर को बालासुब्रमण्यम का चेन्नई में निधन हो गया था. कोविड-19 के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एसपी बालासुब्रमण्यम को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता है. वह इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत में गायकी लिखी थी. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने सिंगिंग करियर में 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों को आवाज दी है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाएं शामिल हैं.

वहीं, फिल्म जगत में फिल्ममेकर करण जौहर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, गायक अदनान सामी और एकता कपूर को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया. बता दें, करण जौहर, एकता कपूर और कंगना रनौत को पद्म श्री सम्मान देने पर सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है.

करण जौहर इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में है, तो वहीं पुरस्कार वाले दिन कंगना ने अपनी नई फिल्म का पोस्ट शेयर किया.

कंगना रनौत ने अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी. अब सोमवार को ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान ले रही हूं उसी दिन मेरे प्रड्यूसर के तौर पर सफर शुरू हो रहा है, अपने प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं, यह है मेरे दिल का टुकड़ा, उम्मीद है आपको पसंद आएगा, शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही आपसे थिअटर्स में मिलते हैं.'

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत और अदनान सामी पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित

ये भी पढे़ं : Padma Awards 2020 : पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाली हस्तियां

Last Updated : Nov 10, 2021, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.