हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले उम्रदराज एक्टर्स में से एक हैं. बिग बी आए दिन ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नई-नई पोस्ट साझा करते रहते हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर डाली है, जिस पर फैंस के तो रिएक्शन आ ही रहे हैं. साथ ही पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के प्रजिडेंट सौरव गांगुली ने भी अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी है.
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. इसमें वह विंटर ट्रैक सूट और कूल कैप लगाए हुए हैं और वॉक के लिए निकलते दिख रहे थे.
इस फोटो को कैप्शन देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘हां. आप सही थे, शहर में कोई धुंध नहीं छाई हुई है. शहर में सिर्फ उजाला है. बस हम सभी इस ‘COVOID’ से दूर.. आप जानते हैं मैं क्या कहना चाहता हूं.’
79 साल की उम्र में भी बिग बी के इस कूल लुक पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने कमेंट कर लिखा, 'द बॉस इस आउट, इनके लिए तो एज इस जस्ट अ नंबर.’ गांगुली के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने भी रिप्लाई किया. अमिताभ ने ढेर सारी खुशी के साथ कहा- ‘आगे बढ़ना है…idle for too long.’
बिग बी इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लिखा, 'आई लव यू सर'. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बिग बी के लुक पर कमेंट कर लिखा, 'सो कूल'. तो वहीं बिग बी के फैंस भी ने लिखा, 'अरे ये जहां खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू हो जाती है. एक फैन ने लिखा, 'सर आप महानायक ऐसे ही नहीं कहलाते'.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस साल (9 सितंबर) रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन फिल्म 'रनवे 34' में भी अजय देवगन के साथ दिखाई देंगे. पिछली बार बिग बी फिल्म चेहरे में नजर आए थे.
ये भी पढे़ं : मनोज बाजपेयी को नहीं है अगले साल तक भी सांस लेने की फुरसत, करेंगे बैक-टू-बैक फिल्में