ETV Bharat / sitara

जिया खान सुसाइड केस CBI को ट्रांसफर, सूरज पंचोली से जुड़ा है मामला - जिया खान सुसाइड केस

जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार को इस मामले को सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है. मामले के मुख्य आरोपी जिया खान के पूर्व बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) हैं.

जिया खान सुसाइड केस
जिया खान सुसाइड केस
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 4:24 PM IST

हैदराबाद : जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार इस गंभीर मामले को सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है. केस के मुख्य आरोपी जिया खान के पूर्व बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) हैं. पहले केस की जांच मुंबई पुलिस के हाथ में थी. साल 2019 में मामला ठंडा पड़ने के बाद एक बार फिर इस पर जांच-पड़ताल की तैयारी की जा रही है.

वहीं, मामला सीबीआई की विशेष अदालत को सौंपे जाने पर एक्टर सूरज पंचोली के वकील प्रशांत ने कहा, 'सेशन कोर्ट ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया है, मैं और मेरे क्लाइंट सूरज पंचोली कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम शुरुआत से ही इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने के लिए आवेदन कर रहे थे. अब जाकर हमारा आवेदन स्वीकृत हो गया है.

ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर शेयर वेटलिफिटिंग का वीडियो, सितारों ने चौतरफा सराहा

वकील ने आगे कहा, 'केस को लंबे समय से लटकाया जा रहा था, जिसके लिए हमने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी ताकि इस मामले का छह महीने के भीतर निष्कर्ष निकला जाए. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसका मतलब है कि कानून व्यवस्था ढंग से काम कर रही है. हमे पूरा यकीन है कि अब मामले को जल्द ही निपटा दिया जाएगा.

वकील ने आगे कहा कि, यदि अभियोजन पक्ष को मेरे क्लाइंट सूरज पंचोली के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर भरोसा है, तो दिन-प्रतिदिन की जांच के आधार पर मेरे क्लाइंट के अपराध को साबित करना होगा. न्याय में विलंब करना भी कानून व्यवस्था को चोंट पहुंचाता है.'

वकील ने आगे कहा, अगली तारीख को हम सीबीआई कोर्ट के समक्ष दिन-प्रतिदिन के आधार पर मुकदमे की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए भी एक आवेदन पेश करेंगे.'

ये भी पढे़ं : VIDEO: नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया प्रेग्‍नेंसी फोटो शूट का वीड‍ियो

हैदराबाद : जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार इस गंभीर मामले को सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है. केस के मुख्य आरोपी जिया खान के पूर्व बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) हैं. पहले केस की जांच मुंबई पुलिस के हाथ में थी. साल 2019 में मामला ठंडा पड़ने के बाद एक बार फिर इस पर जांच-पड़ताल की तैयारी की जा रही है.

वहीं, मामला सीबीआई की विशेष अदालत को सौंपे जाने पर एक्टर सूरज पंचोली के वकील प्रशांत ने कहा, 'सेशन कोर्ट ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया है, मैं और मेरे क्लाइंट सूरज पंचोली कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम शुरुआत से ही इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने के लिए आवेदन कर रहे थे. अब जाकर हमारा आवेदन स्वीकृत हो गया है.

ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर शेयर वेटलिफिटिंग का वीडियो, सितारों ने चौतरफा सराहा

वकील ने आगे कहा, 'केस को लंबे समय से लटकाया जा रहा था, जिसके लिए हमने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी ताकि इस मामले का छह महीने के भीतर निष्कर्ष निकला जाए. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसका मतलब है कि कानून व्यवस्था ढंग से काम कर रही है. हमे पूरा यकीन है कि अब मामले को जल्द ही निपटा दिया जाएगा.

वकील ने आगे कहा कि, यदि अभियोजन पक्ष को मेरे क्लाइंट सूरज पंचोली के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर भरोसा है, तो दिन-प्रतिदिन की जांच के आधार पर मेरे क्लाइंट के अपराध को साबित करना होगा. न्याय में विलंब करना भी कानून व्यवस्था को चोंट पहुंचाता है.'

वकील ने आगे कहा, अगली तारीख को हम सीबीआई कोर्ट के समक्ष दिन-प्रतिदिन के आधार पर मुकदमे की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए भी एक आवेदन पेश करेंगे.'

ये भी पढे़ं : VIDEO: नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया प्रेग्‍नेंसी फोटो शूट का वीड‍ियो

Last Updated : Jul 30, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.