मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और जरुरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं.
वह देश ही नहीं विदेशों में फंसे हुए लोगों को भी उनके घर सुरक्षित पहुंचा रहे हैं.
इसके अलावा हाल ही में सोनू ने प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरी की व्यवस्था करने का भी ऐलान किया था. इसके लिए उन्होंने एक कंपनी के साथ बातचीत भी किया है.
सोनू ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा, ''जहां चाह, वहां राह. मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब मैंने एक कंपनी के साथ साझेदारी की. इसके माध्यम से देशभर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों में 1 लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा. धन्यवाद...अब इंडिया बनेगा कामयाब. यह हिंद.''
इन दिनों सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही उनके पास आने मदद की ट्वीट का वह जवाब भी देते हैं. जवाब देने के साथ वह उस जरुरतमंदों की मदद भी करते हैं.
पढ़ें : सुशांत मामले में रिया से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 9 घंटे बाद निकलीं बाहर
मालूम हो, सोनू सूद दिल खोल कर गरीबों की मदद कर रहे हैं. हर कोई उनके नेक दिली की प्रशंसा कर रहा है. सोनू सूद से लोग सोशल मीडिया पर लगातार मदद मांग रहे हैं और वह हर किसी के मैसेज का जवाब देकर उनकी मदद कर रहे हैं.