मुंबईः अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उनसे सावधान किया जो प्रवासी मजदूरों से घर पहुंचाने के बदले उनके नाम पर पैसे मांग रहे हैं.
ट्विटर पर पोस्ट करते हुए 'हैप्पी न्यू ईयर' अभिनेता ने लोगों से ऐसे पैसे मांगने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी कहा है.
'दबंग' अभिनेता ने लिखा, 'दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.'
-
❣️ दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.❣️
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">❣️ दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.❣️
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020❣️ दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.❣️
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020
एक और ट्वीट में अभिनेता ने पाखंडी और कुछ प्रवासी मजदूरों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया और ऐसे लोगों के खिलाफ सावधान किया.
-
दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए. pic.twitter.com/EKNkqSMRNY
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए. pic.twitter.com/EKNkqSMRNY
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए. pic.twitter.com/EKNkqSMRNY
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू और उनकी टीम ने हाल ही में मुंबई के तटीय इलाके में रहने वाले 28 हजार लोगों को खाना बांटा और बुधवार को उन्हें निसर्ग चक्रवात से बचाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में पहुंचाया.
पढ़ें- सोनू सूद ने फिर की मदद, 173 प्रवासी मजदूरों को प्लेन से पहुंचाया घर
इससे पहले, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और राज्य सभा एमपी अमर पटनायक समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने सोनू सूद के काम की तारीफ की है.