ETV Bharat / sitara

सोनू सूद रियलिटी शो कंटेस्टेंट के पूरे गांव को लॉकडाउन तक देंगे राशन

सोनू सूद हाल ही में टीवी शो डांस दिवाने में नजर आए. एपिसोड के दौरान एक कंटेस्टेंट ने बताया कि किस तरह लॉक डाउन में उसके गांव में खाने-पीने की परेशानी हो रही है. यह सुन कर अभिनेता भावुक हो गए और पूरे गांव को राशन पहुंतने का वादा किया.

Sonu Sood to provide food to reality show contestant village till lockdown
शो के कंटेस्टेंट की कहानी सुन भावुक हुए सोनू , पूरे गांव को राशन देने का किया वादा
author img

By

Published : May 3, 2021, 7:47 AM IST

Updated : May 3, 2021, 7:54 AM IST

भोपाल : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जरूरतमंदो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. हाल ही में एक डांस शो में मेहमान जज के बतौर गए अभिनेता ने एक कंटेस्टेंट की बेबसी की कहानी सुनकर मदद के लिए तैयार हो गएं.

बता दें कि शो डांस दिवाने के कंटेस्टेंट उदय राज ने जब बताया कि कैसे उनके गांव में लोग लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं तब अभिनेता ने कंटेस्टेंट के पूरे गांव को राशन पहुंचाने का वादा कर दिया.

पढ़ें : बच्चे को हुई दिल की बीमारी, टीचर के ट्वीट पर सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा

शो के दौरान उदय ने सोनू सूद को बताया कि वह नीमच के एक छोटी सी बस्ती से हैं, जिनकी जिंदगी प्रतिदिन के मेहनताने पर निर्भर है. शो के दौरान उदय ने सोनू से लॉक डाउन की वजह से पूरी बस्ती में रोजगार की कमी और दैनिक मजदूरी प्रभावित होने की बात कही.

शो के कंटेस्टेंट की कहानी सुन भावुक हुए सोनू , पूरे गांव को राशन देने का किया वादा

उदय की कहानी सुन कर सोनू की आंखो से आंसु छलक गए और वह भावुक होते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वह उदय के गांव को राशन देते रहेंगे.

भोपाल : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जरूरतमंदो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. हाल ही में एक डांस शो में मेहमान जज के बतौर गए अभिनेता ने एक कंटेस्टेंट की बेबसी की कहानी सुनकर मदद के लिए तैयार हो गएं.

बता दें कि शो डांस दिवाने के कंटेस्टेंट उदय राज ने जब बताया कि कैसे उनके गांव में लोग लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं तब अभिनेता ने कंटेस्टेंट के पूरे गांव को राशन पहुंचाने का वादा कर दिया.

पढ़ें : बच्चे को हुई दिल की बीमारी, टीचर के ट्वीट पर सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा

शो के दौरान उदय ने सोनू सूद को बताया कि वह नीमच के एक छोटी सी बस्ती से हैं, जिनकी जिंदगी प्रतिदिन के मेहनताने पर निर्भर है. शो के दौरान उदय ने सोनू से लॉक डाउन की वजह से पूरी बस्ती में रोजगार की कमी और दैनिक मजदूरी प्रभावित होने की बात कही.

शो के कंटेस्टेंट की कहानी सुन भावुक हुए सोनू , पूरे गांव को राशन देने का किया वादा

उदय की कहानी सुन कर सोनू की आंखो से आंसु छलक गए और वह भावुक होते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वह उदय के गांव को राशन देते रहेंगे.

Last Updated : May 3, 2021, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.