भोपाल : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जरूरतमंदो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. हाल ही में एक डांस शो में मेहमान जज के बतौर गए अभिनेता ने एक कंटेस्टेंट की बेबसी की कहानी सुनकर मदद के लिए तैयार हो गएं.
बता दें कि शो डांस दिवाने के कंटेस्टेंट उदय राज ने जब बताया कि कैसे उनके गांव में लोग लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं तब अभिनेता ने कंटेस्टेंट के पूरे गांव को राशन पहुंचाने का वादा कर दिया.
पढ़ें : बच्चे को हुई दिल की बीमारी, टीचर के ट्वीट पर सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा
शो के दौरान उदय ने सोनू सूद को बताया कि वह नीमच के एक छोटी सी बस्ती से हैं, जिनकी जिंदगी प्रतिदिन के मेहनताने पर निर्भर है. शो के दौरान उदय ने सोनू से लॉक डाउन की वजह से पूरी बस्ती में रोजगार की कमी और दैनिक मजदूरी प्रभावित होने की बात कही.
उदय की कहानी सुन कर सोनू की आंखो से आंसु छलक गए और वह भावुक होते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वह उदय के गांव को राशन देते रहेंगे.