मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम की और एक 19 साल के घायल लड़के की जान बचाई है. दरअसल युवक कार दुर्घटना के बाद गाड़ी के अंदर फंस गया था. इसी दौरान मौके से गुजर रहे सोनू सूद ने दुर्घटनाग्रस्तकार को देखा, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर घायल लड़के की मदद की.
-
Every Life Counts 🙏@SonuSood pic.twitter.com/veu5M6fcqU
— Sood Charity Foundation (@SoodFoundation) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Every Life Counts 🙏@SonuSood pic.twitter.com/veu5M6fcqU
— Sood Charity Foundation (@SoodFoundation) February 9, 2022Every Life Counts 🙏@SonuSood pic.twitter.com/veu5M6fcqU
— Sood Charity Foundation (@SoodFoundation) February 9, 2022
उन्होंने गाड़ी के अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला और फिर उठाकर अपनी कार में लिटाया. इसके बाद युवक को अस्पताल ले गए. सही वक्त पर लड़के को मदद मिल जाने की वजह से उसकी जान बच गई. फिलहाल अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.
इससे पहले भी, सोनू ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में लोगों की कोरोना से लड़ने में मदद की थी. सोनू सूद धरती पर गरीबों के लिए मसीहा बनकर उतरे हैं. बीते दो साल से एक्टर निस्वार्थ लोगों की मदद करने में जुटे हैं.
एक्टर ने किसी को घर तो किसी को नौकरी देने का सराहनीय काम किया है. सोनू की बहन भी पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं, लेकिन एक्टर पर कोई बात ना आ जाए, इसलिए उन्होंने खुद को राजनीति से अलग किया हुया है.
(आईएएनएस-इनपुट)
ये भी पढे़ं : आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज, प्रोड्यूसर को पीटने और धमकी देने का है आरोप