मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का मुद्दा काफी चर्चा में चल रहा है.
इसी के साथ लोग कुछ एक्टर्स पर भी सवाल उठा रहे हैं. जिस पर हाल ही में अभिनेता सोनू सूद का रिएक्शन आया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोनू ने एक लीडिंग पोर्टल के साथ इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'अभी कुछ दिनों तक लोग इस बारे में बात करेंगे और कुछ दिन बाद किसी दूसरे विषय पर बात करेंगे. फिर एक नया आउटसाइडर इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आएगा और फिल्मों के लिए स्ट्रगल करेगा.'
नेपोटिज्म और कुछ सेलेब्स पर लग रहे आरोपों को लेकर सोनू ने कहा, 'सुशांत के निधन को लेकर कुछ विशेष लोग, बड़े स्टार या स्टार किड्स को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. इंडस्ट्री में ऐसे कई बड़े लोग हैं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में कई लोगों को जीवन दिया है. जहां तक रही तथ्य की बात, तो आप किसी को सम्मान दें और समय को निर्णय करने दें कि वह सही है या नहीं.'
उन्होंने आगे कहा, आप कितने भी टैलेंटेड और मजबूत क्यों न हो, फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल है. इंडस्ट्री में बहुत ही कम आउटसाइडर हैं जो सफल हुए हैं.
पढ़ें : पहले बाथरॉब बेल्ट से फांसी लगा रहे थे सुशांत?
सोनू ने सुशांत के निधन को त्रासदी बताया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बीते 14 जून को एक्टर अपने घर में मृत पाए गए थे.
उनके निधन को 2 हफ्ते गुजर चुके हैं. लेकिन एक्टर के फैंस के लिए यह मान पाना मुश्किल हो रहा है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं.