ETV Bharat / sitara

लंदन में उबर कैब में सफर कर डरीं सोनम, लोगों को दी चेतावनी - सोनम कपूर लंदन उबर कैब ट्रैवल

अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि लंदन में उबर कैब में ट्रैवल करना उनके लिए डरावना अनुभव रहा. अभिनेत्री ने टवीट कर प्रशंसकों को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे अच्छा है कि आप कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

Sonam kapoor Uber driver London
Sonam kapoor Uber driver London
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:29 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने लंदन में अपने Uber कैब में सफर करने के अपने अनुभव को शेयर किया है. सोनम के मुताबिक ये बेहद डरावना अनुभव था.

सोनम ने ट्वीट कर बताया कि लंदन में उबर कैब के साथ उनका एक्सपीरियंस बहुत ही भयानक रहा. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मेरे साथ उबर कैब (uber cab) में कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही डरा देने वाला था. इसलिए मैं आप सभी से विनती करती हूं कि उबर से अच्छा आप कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.'

  • Hey guys I’ve had the scariest experience with @Uber london. Please please be careful. The best and safest is just to use the local public transportation or cabs. I’m super shaken.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सोनम से जब किसी ने पूछा कि क्या हुआ था उनके साथ? तो सोनम ने जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया. सोनम ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ड्राइवर अस्थिर था और लगातार चिल्लाए जा रहा था. अंत में मैं बुरी तरह से हिल गई.'
  • The driver was unstable and was yelling and shouting. I was shaking by the end of it.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हालांकि उबर ने ट्विटर पर सोनम से घटना के बारे में जानकारी मांगी और लिखा: "इस बारे में सुनकर बुरा लगा है, सोनम. क्या आप हमें अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ मैसेज भेज सकती हैं ताकि हम इस पर गौर कर सकें?"इस पर सोनम ने जवाब दिया, "मैंने आपके ऐप पर शिकायत करने की कोशिश की, और बस कई बार डिस्कनेक्टेड होने के उत्तर मिले. आप लोगों को अपने सिस्टम को अपडेट करने की आवश्यकता है. नुकसान हो गया है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं."
  • I tried complaining on your app, and just got multiple disconnected replies by bots. You guys need to update your system. The damage is done. There is nothing more you can do.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि इससे पहले सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रिटिश एयरवेज को लेकर एक ट्वीट किया था.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह इस महीने में तीसरी बार है कि मैं ब्रिटिश एयरवेज से ट्रैवल कर रही हूं और ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब मेरे बैग खोए हैं.' ऐसे में मुझे अब लग रहा है कि इस सब से मैंने सबक सीख लिया और आगे से मैं ब्रिटिश एयरवेज से कभी भी ट्रैवल नहीं करुंगी.'
  • This is the third time ive traveled @British_Airways this month and the second time they’ve lost my bags. I think I’ve learnt my lesson. I’m never flying @British_Airways again.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम पिछले साल 2019 में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के मशहूर एक्टर दुलकर सलमान दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी क्रिकेट और लक पर आधारित थी.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने लंदन में अपने Uber कैब में सफर करने के अपने अनुभव को शेयर किया है. सोनम के मुताबिक ये बेहद डरावना अनुभव था.

सोनम ने ट्वीट कर बताया कि लंदन में उबर कैब के साथ उनका एक्सपीरियंस बहुत ही भयानक रहा. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मेरे साथ उबर कैब (uber cab) में कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही डरा देने वाला था. इसलिए मैं आप सभी से विनती करती हूं कि उबर से अच्छा आप कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.'

  • Hey guys I’ve had the scariest experience with @Uber london. Please please be careful. The best and safest is just to use the local public transportation or cabs. I’m super shaken.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सोनम से जब किसी ने पूछा कि क्या हुआ था उनके साथ? तो सोनम ने जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया. सोनम ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ड्राइवर अस्थिर था और लगातार चिल्लाए जा रहा था. अंत में मैं बुरी तरह से हिल गई.'
  • The driver was unstable and was yelling and shouting. I was shaking by the end of it.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हालांकि उबर ने ट्विटर पर सोनम से घटना के बारे में जानकारी मांगी और लिखा: "इस बारे में सुनकर बुरा लगा है, सोनम. क्या आप हमें अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ मैसेज भेज सकती हैं ताकि हम इस पर गौर कर सकें?"इस पर सोनम ने जवाब दिया, "मैंने आपके ऐप पर शिकायत करने की कोशिश की, और बस कई बार डिस्कनेक्टेड होने के उत्तर मिले. आप लोगों को अपने सिस्टम को अपडेट करने की आवश्यकता है. नुकसान हो गया है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं."
  • I tried complaining on your app, and just got multiple disconnected replies by bots. You guys need to update your system. The damage is done. There is nothing more you can do.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि इससे पहले सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रिटिश एयरवेज को लेकर एक ट्वीट किया था.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह इस महीने में तीसरी बार है कि मैं ब्रिटिश एयरवेज से ट्रैवल कर रही हूं और ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब मेरे बैग खोए हैं.' ऐसे में मुझे अब लग रहा है कि इस सब से मैंने सबक सीख लिया और आगे से मैं ब्रिटिश एयरवेज से कभी भी ट्रैवल नहीं करुंगी.'
  • This is the third time ive traveled @British_Airways this month and the second time they’ve lost my bags. I think I’ve learnt my lesson. I’m never flying @British_Airways again.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम पिछले साल 2019 में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के मशहूर एक्टर दुलकर सलमान दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी क्रिकेट और लक पर आधारित थी.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने लंदन में अपने Uber कैब में सफर करने के अपने अनुभव को शेयर किया है. सोनम के मुताबिक ये बेहद डरावना अनुभव था.

सोनम ने ट्वीट कर बताया कि लंदन में उबर कैब के साथ उनका एक्सपीरियंस बहुत ही भयानक रहा. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मेरे साथ उबर कैब (uber cab) में कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही डरा देने वाला था. इसलिए मैं आप सभी से विनती करती हूं कि उबर से अच्छा आप कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.'

सोनम से जब किसी ने पूछा कि क्या हुआ था उनके साथ? तो सोनम ने जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया. सोनम ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ड्राइवर अस्थिर था और लगातार चिल्लाए जा रहा था. अंत में मैं बुरी तरह से हिल गई.'

हालांकि उबर ने ट्विटर पर सोनम से घटना के बारे में जानकारी मांगी और लिखा: "इस बारे में सुनकर बुरा लगा है, सोनम. क्या आप हमें अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ मैसेज भेज सकती हैं ताकि हम इस पर गौर कर सकें?"

इस पर सोनम ने जवाब दिया, "मैंने आपके ऐप पर शिकायत करने की कोशिश की, और बस कई बार डिस्कनेक्टेड होने के उत्तर मिले. आप लोगों को अपने सिस्टम को अपडेट करने की आवश्यकता है. नुकसान हो गया है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं."

बता दें कि इससे पहले सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रिटिश एयरवेज को लेकर एक ट्वीट किया था.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह इस महीने में तीसरी बार है कि मैं ब्रिटिश एयरवेज से ट्रैवल कर रही हूं और ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब मेरे बैग खोए हैं.' ऐसे में मुझे अब लग रहा है कि इस सब से मैंने सबक सीख लिया और आगे से मैं ब्रिटिश एयरवेज से कभी भी ट्रैवल नहीं करुंगी.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम पिछले साल 2019 में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के मशहूर एक्टर दुलकर सलमान दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी क्रिकेट और लक पर आधारित थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.