ETV Bharat / sitara

गायिका हर्षदीप कौर ने बेटे को दिया जन्म

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:29 PM IST

कतिया करूं', 'हीर', 'जालिमा' और 'कबीरा' जैसे गीतों से लोकप्रिय हुईं गायिका हर्षदीप कौर ने कल यानी कि 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने आज खुद सोशल मीडिया पर दी है.

Singer Harshdeep Kaur welcome a baby boy
गायिका हर्षदीप कौर ने बेटे को दिया जन्म

मुंबई : गायिका हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी. 'कतिया करूं', 'हीर', 'जालिमा' और 'कबीरा' जैसे गीतों के लिए लोकप्रिय कौर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके बेटे का जन्म मंगलवार को हुआ.

गायिका ने पति के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की. उन्होंने लिखा, 'स्वर्ग से एक नन्हा फरिश्ता धरती पर उतरा है और उसने हमें मम्मी-डैडी बनाया है. हमारा जूनियर 'सिंह' आ चुका है. हम बेहद खुश हैं.'

पढ़ें : विक्की कौशल घुड़सवारी की ले रहे हैं ट्रेनिंग

सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को साझा किया और पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की.

पढ़ें : मेरे खिलाफ वारंट जारी करवाने में जावेद चाचा ने ली सरकार की मदद : कंगना

कौर ने 2015 में अपने बचपन के दोस्त मनकीत सिंह से पांरपरिक रीति रिवाज से शादी की थी.

(इनपुट -भाषा)

मुंबई : गायिका हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी. 'कतिया करूं', 'हीर', 'जालिमा' और 'कबीरा' जैसे गीतों के लिए लोकप्रिय कौर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके बेटे का जन्म मंगलवार को हुआ.

गायिका ने पति के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की. उन्होंने लिखा, 'स्वर्ग से एक नन्हा फरिश्ता धरती पर उतरा है और उसने हमें मम्मी-डैडी बनाया है. हमारा जूनियर 'सिंह' आ चुका है. हम बेहद खुश हैं.'

पढ़ें : विक्की कौशल घुड़सवारी की ले रहे हैं ट्रेनिंग

सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को साझा किया और पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की.

पढ़ें : मेरे खिलाफ वारंट जारी करवाने में जावेद चाचा ने ली सरकार की मदद : कंगना

कौर ने 2015 में अपने बचपन के दोस्त मनकीत सिंह से पांरपरिक रीति रिवाज से शादी की थी.

(इनपुट -भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.