मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता तिवारी लॉकडाउन को लेकर अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ डीटेल्स शेयर कर रही हैं.
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ अजीब नोटिस किया है. फैन्स को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि उनके नाम से एक फेक अकाउंट फेसबुक पर बनाया गया है, जो असल में उनका नहीं है.
दरअसल, एक फैन ने उनके नाम से यह फेक अकाउंट बनाया है, जिसमें लोगों से वह नेटफ्लिक्स का पासवर्ड और लॉगिन मांग रही हैं. श्वेता ने स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं और कहा है कि यह मैं नहीं हूं. प्लीज़ इसे रिपोर्ट करें.
पोस्ट में लिखा गया है कि सभी लोग अपने अकाउंट की डीटेल्स शेयर करें. घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें. इस फेक अकाउंट में यह भी लिखा गया है कि श्वेता तिवारी लॉकडाउन के बाद अपने फैन्स से दिल्ली और मुंबई में मिलेंगी.
बता दें कि यह अकाउंट श्वेती तिवारी का नहीं है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैन्स को दी है और कहा है कि यह फेक अकाउंट है.
कोरोना वायरस पर अपने विचार रखते हुए श्वेता तिवारी ने एक बयान में कहा था कि घर रहना कभी भी बोरिंग काम नहीं हो सकता. सच कहूं तो लोग खुशनसीब होते हैं जिन्हें घर में रहने का मौका मिलता है और परिवार संग समय बिताने का भी. यह सिर्फ एक देखने का नजरिया है. आप घर बैठे वह सारे काम कर सकते हैं जिन्हें आप असल में करना चाहते हैं.
बुक पढ़ने से लेकर, लिखने, कुकिंग करने, वर्कआउट करने, और अपनी पसंदीदा चीजें करने में समय बिता सकते हैं. बच्चों के साथ खेल सकते हैं और सो सकते हैं. सच कहूं तो मुझे पढ़ना बहुत पसंद है. मुझे क्लासिकल म्यूजिक सुनना पसंद है. यह दोनों ही काम मैं घर बैठे इस समय कर पा रही हूं, जो मुझे सुकून भी दे रहे हैं.