हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (24 जनवरी) पर अपने स्कूल की यादें ताजा की हैं. इस खास मौके पर शिल्पा ने सोशलम मीडिया अपने स्कूल से एक तस्वीर साझा की है. शिल्पा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. शिल्पा आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो से अपनी इंस्टा वॉल सजाती रहती हैं. वहीं, अब उन्होंने अपने स्कूल की एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है.
शिल्पा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर साझा की है, वह स्कूल की है. इस तस्वीर में शिल्पा अपनी स्कूल ड्रेस में खड़ी हुई हैं. शिल्पा तस्वीर में बिल्कुल मिडिल में व्हाइट ड्रेस में हैं. शिल्पा के साथ उनकी अन्य स्कूल सहपाठी भी हैं.
इस तस्वीर को साझा कर शिल्पा ने लिखा है, मेरा दिल उन सभी बच्चों की तरफ जाता है, जो महामारी से प्रभावित हुए हैं, वे अपने दोस्तों से नहीं मिल पा रहे हैं, वह स्कूल जाकर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन क्या करें समय की यही मांग है, हमें कोई ना कोई रास्ता खोजना होगा, हमें छोटे-छोटे ही सही लेकिन कदम उठाने होंगे, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आइए यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आएं कि न केवल हमारे बच्चे, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के बच्चे भी अपनी सुरक्षा से समझौता किए बिना शिक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें, आने वाली सशक्त पीढ़ी, स्वस्थ रहो और सुरक्षित रहो'.
बता दें, शिल्पा शेट्टी के भी दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. शिल्पा ज्यादातर समय अपने बच्चों के साथ ही बिताती हैं. शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही हैं.
ये भी पढे़ं : आदित्य नारायण जल्द बनने वाले हैं पापा, पत्नी श्वेता संग तस्वीर शेयर कर लिखा- #BabyOnTheWay