हैदराबाद : सुपरहिट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इन दिनों डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-4' (Super Dancer Chapter- 4) में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो में शिल्पा शेट्टी ने अपने सास-ससुर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
शिल्पा के इस खुलासे को जानने के बाद शो में मौजूद जज और कंटेस्टेंट हैरान रह गए. शिल्पा ने बताया कि उनके सास-ससुर उन्हें इस बात के लिए हमेशा डांटते हैं.
शो के अन्य जज गीता कपूर और अनुराग बसु ने जब शिल्पा के खुलासे के बारे में जाना तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. दरअसल, बीते रविवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट फ्लोरिना ने सुपर गुरू तुषार के साथ चार्ली चैपलिन थीम डांसिंग प्रजेंटेशन दी थी. दर्शक और गीता कपूर को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें थी और शिल्पा ने भी इस जोड़ी के एक्ट की जमकर प्रशंसा की थी. साथ ही एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसलिए डांटते हैं सास-ससुर
शिल्पा शेट्टी ने बताया, हम लोग कभी-कभी बच्चों को जरूरत से ज्यादा जज करने लगते हैं, लेकिन हमें ये नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि इस तरह के डांस को तैयार करने के लिए थोड़ा समय दिया जाता है. कई बार बैक-टू-बैक परफॉर्मेंस भी देनी पड़ती है. इसलिए मेरे सास-ससुर भी मुझे इस बात के लिए डांटते हैं. क्योंकि उन्हें बच्चों की परफॉर्मेंस शानदार लगती है, लेकिन हम उनमें गलतियां निकालना शुरू कर देते हैं. इसलिए मेरे सास-ससुर कहते हैं कि बच्चों ने इतना अच्छा डांस किया तो तुमने गलतियां क्यों निकाली?
ये भी पढे़ं : आमिर-किरण के तलाक पर बोलीं कंगना रनौत, मुस्लिम से शादी करने को धर्म क्यों बदलें?
ऐसा है शिल्पा का अपनी सास से रिश्ता
बता दें, कि शिल्पा की अपने सास-ससुर से बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग है. शिल्पा अपनी सासू मां से ज्यादा जुड़ी हैं. इस बात का प्रमाण शिल्पा अपने इंस्टा अकाउंट पर सास के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर देती रहती हैं. गौरतलब है कि शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं.
13 साल बाद वापसी
शिल्पा के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. शिल्पा फिल्म 'हंगामा-2' (Hungama-2) में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया है. फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. शिल्पा के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और मिजान जाफरी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे.
ये भी पढे़ं : सारा अली खान टी- स्टॉल पर बनाती दिखीं चाय, फैंस को दिखाईं अपने दिल की करीब चीजें