मुंबईः शेखर कपूर 73 वर्ष की उम्र में नए प्रोजेक्ट के साथ बतौर डायरेक्टर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
फिल्ममेकर 'एलिजाबेथ' के राइटर माइकल हिर्स्ट के साथ दोबारा एक नई सीरीज के लिए काम करने वाले हैं. 'इबीस ट्रायोलॉजी' टाइटल वाली सीरीज अमिताव घोष की हिस्टोरिकल फिक्शन ट्रायोलॉजी नॉवल पर आधारित है.
अपकमिंग ट्रयोलॉजी के बारे में उत्सुकता जाहिर करते हुए कपूर ने ट्वीट किया, 'इबीस ट्रायोलॉजी की माइकल हिर्स्ट की स्क्रिप्ट को देखर कर बहुत एक्साइटेड हूं. माइकल और मैंने आखिरी बार एलिजाबेथ में काम किया था, और तब से वह टीवी पर दुनिया का सबसे सक्सेसफुल सीरीज राइटर बन गया है.'
-
Really excited by the script by Micheal Hirst for IBIS Trilogy. Micheal and I last worked together on Elizabeth, and since then he has become the world’smost successful series writer on TV https://t.co/lz5v6Jb501
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Really excited by the script by Micheal Hirst for IBIS Trilogy. Micheal and I last worked together on Elizabeth, and since then he has become the world’smost successful series writer on TV https://t.co/lz5v6Jb501
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) December 4, 2019Really excited by the script by Micheal Hirst for IBIS Trilogy. Micheal and I last worked together on Elizabeth, and since then he has become the world’smost successful series writer on TV https://t.co/lz5v6Jb501
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) December 4, 2019
पढ़ें- फिल्ममेकर की रेप पर बेहुदा सलाहः रेप में सहयोग के लिए औरतों को कॉन्डम रखना चाहिए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेखर कपूर की अपकमिंग डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट एक सीरीज अडेप्टेशन है जो अफीम युद्ध को शामिल करते हुए ब्रिटेन, इंडिया और चाइना के बीच हो रहे ड्रग्स ट्रेड के बैकड्रॉप में अलग-अलग किस्म के कैरेक्टर्स को दर्शाएगी.
स्टोरी के बारे में एक झलक देते हुए, कपूर ने कहा, 'अमिताव घोष की किताब बहुत ही बेहतरीन तरीके से अफीम की बहुत बड़ी और भावुक कहानी को सामने लाई है, इंडिया में इसकी शुरूआत से जहां यह उगता था और फिर चाइना जहां इसे ड्रग माफिया द्वारा भेजा जाता था.'
डायरेक्टर ने आगे कहा, 'कहानी में इंडिया से दुनिया भर की कॉलोनियों में भेजे जा रहे बंधुआ मजदूरों के बारे में भी बताती है जिसमें आधुनिक इतिहास के बनने के दौर में इंडिया, अमेरिका और चाइना के लोगों की रोचक कहानी शामिल हैं.'