हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का शनिवार को ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर आई है. हैकर्स ने कथित तौर पर उनके ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल नाम दुनिया अमीर उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क कर दिया है. इतना ही नहीं हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल तस्वीर भी बदल डाली.
हैकर्स ने हालांकि कवर इमेज को में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कुछ ही देर बाद एक्टर का अकाउंट रिकवर कर दिया गया. अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एक्टर का अकाउंट एक्सेस हो पा रहा है या नहीं. वहीं, कोई ताजा ट्वीट भी देखने को नहीं मिला है.
एक्टर का हालिया ट्वीट राजनीतिक था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'दो लोकप्रिय, सम्मानित, स्वीकार्य, सक्षम राजनेताओं के बीच क्या शानदार बातचीच हुई. चतुर और बौद्धिक शशि थरूर व मुखर, साहसी, स्पष्टवादी टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बीच इंडिया @75 पर बातचीत हुई.
बता दें, यह पहली बार नहीं जब किसी अभिनेता और राजनेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो. सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की प्रक्रिया अब आम हो गई है. थोड़े समय की बीच किसी ना किसी शख्सियत के अकाउंट हैक होने की खबर आती ही रहती हैं.
बता दें, इससे पहले बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. वहीं, बीते जुलाई महीने में लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का ट्विटर अकाउंट हैक कर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की डीपी लगा दी गई थी.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न ने साल 2019 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. वहीं, एक्टर ने कांग्रेस पार्टी से लोकसभा चुनाव भी बिहार के पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लड़ा था.
ये भी पढ़ें : सलमान खान के लिए मुसीबत बन सकता है ये केस, जानिए क्या हो रही कार्रवाई