ETV Bharat / sitara

"छय्यां-छय्यां" पर शाहरुख के साथ राजकुमार की धाकड़ परफॉर्मेंस..... - राजकुमार राव

फिल्मफेयर अवार्ड शो में शाहरुख खान और राजकुमार राव ने फिल्म दिल से के सुपरहिट गाने छय्यां-छय्यां पर दिल खोलकर डांस किया. स्टेज पर शाहरुख और राजकुमार ने वही स्टेप्स दोहरा कर गाने का विजुअल याद दिला दिया. दोनों का यह परफॉरमेंस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 2:15 PM IST

मुंबई : बॉलिवुड के बादशाह किंग खान के साथ स्टेज शेयर करना हर नए कलाकार के लिए गर्व की बात है. जहां फैन्स के लिए वह एक आइडल हैं. वहीं नए ऐक्टर्स के लिए वह इंस्पिरेशन हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ऐक्टर राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ डांस किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का विडियो भी शेयर किया है.

जी हां...शो में शाहरुख खान और राजकुमार राव ने फिल्म दिल से के सुपरहिट गाने छय्यां-छय्यां पर दिल खोलकर डांस किया. स्टेज पर शाहरुख और राजकुमार ने वही स्टेप्स दोहरा कर गाने का विजुअल याद दिला दिया. दोनों का यह परफॉरमेंस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोमांस किंग शाहरुख खान का अचानक स्टेज पर आकर राजकुमार राव को जॉइन करना खुद राजकुमार के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अपने आदर्श शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करने का अवसर मिला, आई लव यू सर, लोगों को अपने सपनों पर भरोसा करते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि सपने साकार होते हैं.'
  • I got the opportunity to perform with my idol @iamsrk. I love you sir. One must believe and work hard towards their dreams because they do come true 😇🙏❤️ https://t.co/Gv0vzYlumy

    — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गौरतलब है कि राजकुमार राव पिछली बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आए थे. स्त्री में उनकी एक्ट‍िंग की काफी तारीफ हुई थी. राजकुमार उन मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. जल्द ही यह अवार्ड शो टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. प्रसारण से पहले शो की कुछ झलकियों ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.छय्यां-छय्यां गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना कल था. इस गाने के ओरिजनल वीडियो शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ फिल्माया गया था. वैसे राजकुमार के साथ डांस करते वक्त शाहरुख की फुर्ती पहले जैसी ही नजर आई. शाहरुख खान को अंतिम बार फिल्म जीरो में देखा गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, मगर किंग खान का जादू अब भी बरकरार है.

मुंबई : बॉलिवुड के बादशाह किंग खान के साथ स्टेज शेयर करना हर नए कलाकार के लिए गर्व की बात है. जहां फैन्स के लिए वह एक आइडल हैं. वहीं नए ऐक्टर्स के लिए वह इंस्पिरेशन हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ऐक्टर राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ डांस किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का विडियो भी शेयर किया है.

जी हां...शो में शाहरुख खान और राजकुमार राव ने फिल्म दिल से के सुपरहिट गाने छय्यां-छय्यां पर दिल खोलकर डांस किया. स्टेज पर शाहरुख और राजकुमार ने वही स्टेप्स दोहरा कर गाने का विजुअल याद दिला दिया. दोनों का यह परफॉरमेंस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोमांस किंग शाहरुख खान का अचानक स्टेज पर आकर राजकुमार राव को जॉइन करना खुद राजकुमार के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अपने आदर्श शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करने का अवसर मिला, आई लव यू सर, लोगों को अपने सपनों पर भरोसा करते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि सपने साकार होते हैं.'
  • I got the opportunity to perform with my idol @iamsrk. I love you sir. One must believe and work hard towards their dreams because they do come true 😇🙏❤️ https://t.co/Gv0vzYlumy

    — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गौरतलब है कि राजकुमार राव पिछली बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आए थे. स्त्री में उनकी एक्ट‍िंग की काफी तारीफ हुई थी. राजकुमार उन मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. जल्द ही यह अवार्ड शो टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. प्रसारण से पहले शो की कुछ झलकियों ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.छय्यां-छय्यां गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना कल था. इस गाने के ओरिजनल वीडियो शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ फिल्माया गया था. वैसे राजकुमार के साथ डांस करते वक्त शाहरुख की फुर्ती पहले जैसी ही नजर आई. शाहरुख खान को अंतिम बार फिल्म जीरो में देखा गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, मगर किंग खान का जादू अब भी बरकरार है.
Intro:Body:

मुंबई : बॉलिवुड के बादशाह किंग खान के साथ स्टेज शेयर करना हर नए कलाकार के लिए गर्व की बात है. जहां फैन्स के लिए वह एक आइडल हैं. वहीं नए ऐक्टर्स के लिए वह इंस्पिरेशन हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ऐक्टर राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ डांस किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का विडियो भी शेयर किया है. 

 जी हां...शो में शाहरुख खान और राजकुमार राव ने फिल्म दिल से के सुपरहिट गाने छय्यां-छय्यां पर दिल खोलकर डांस किया. स्टेज पर शाहरुख और राजकुमार ने वही स्टेप्स दोहरा कर गाने का विजुअल याद दिला दिया. दोनों का यह परफॉरमेंस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोमांस किंग शाहरुख खान का अचानक स्टेज पर आकर राजकुमार राव को जॉइन करना खुद राजकुमार के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अपने आदर्श शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करने का अवसर मिला, आई लव यू सर, लोगों को अपने सपनों पर भरोसा करते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि सपने साकार होते हैं.'

गौरतलब है कि राजकुमार राव पिछली बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आए थे. स्त्री में उनकी एक्ट‍िंग की काफी तारीफ हुई थी. राजकुमार उन मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. जल्द ही यह अवार्ड शो टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. प्रसारण से पहले शो की कुछ झलकियों ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

छय्यां-छय्यां गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना कल था. इस गाने के ओरिजनल वीडियो शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ फिल्माया गया था. वैसे राजकुमार के साथ डांस करते वक्त शाहरुख की फुर्ती पहले जैसी ही नजर आई. शाहरुख खान को अंतिम बार फिल्म जीरो में देखा गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, मगर किंग खान का जादू अब भी बरकरार है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.