मुंबईः अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अभिनेता शाहिद कपूर रविवार को अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ मुंबई वापस आते हुए स्पॉट किए गए.
38 वर्षीय अभिनेता शाहिद कपूर को शूट के दौरान बॉल से चोट लगी थी, जिससे उनके होठों पर टांके आए हैं. अभिनेता ने एयरपोर्ट से निकलते हुए अपनी चोट छुपाने के लिए हाफ स्कल मास्क पहना हुआ था.
वापस आने के साथ ही, अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस का आभार व्यक्त किया जो उनके चोटिल होने पर परेशान थ और जिन्होंने उनके लिए दुआएं की.
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपकी चिंताओं के लिए शुक्रिया. हां मुझे कुछ टांके लगे हैं लेकिन मैं बहुत जल्दी ठीक हो रहा हूं. #जर्सी ने मेरा थोड़ा सा खून ले लिया है लेकिन इतनी अच्छी स्क्रिप्ट का इतना तो हक बनता है. आपके लिए अच्छा वाला है. असली रखने की कोशिश. इसका परिणाम अच्छा हो. प्यार बांटिए. इंसानियत सबसे ऊपर है.'
-
Thank you for all the concern. Yes I have got a few stitches but am recovering fast. #jersey has taken a little bit of my blood but a script this good deserves that in the least. Have a good one you all. Keep it real. Make it count. Spread the love. Humanity above all.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you for all the concern. Yes I have got a few stitches but am recovering fast. #jersey has taken a little bit of my blood but a script this good deserves that in the least. Have a good one you all. Keep it real. Make it count. Spread the love. Humanity above all.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 12, 2020Thank you for all the concern. Yes I have got a few stitches but am recovering fast. #jersey has taken a little bit of my blood but a script this good deserves that in the least. Have a good one you all. Keep it real. Make it count. Spread the love. Humanity above all.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 12, 2020
पढ़ें- 'जर्सी' की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहिद, चेहरे पर लगी चोट
सूत्र के मुताबिक, 'शाहिद पूरी तरह से ठीक खेल रहे थे और शॉट से पहले रिहर्सल कर रहे थे, तभी अचानक से उन्हें बॉल लग गई. जिसकी वजह से शाहिद को लोअर लिप (नीचे वाले होंठ) पर चोट लगी है. उन्हें तुरंत इलाज ले जाया गया. घाव को भरने के लिए डॉक्टर ने टांके लगाए हैं.'
रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद अब ठीक हैं लेकिन चोट गहरी है तो शाहिद को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 4 - 5 दिन का वक्त लगेगा. जिसके बाद वह फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर सकेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">