हैदराबाद : शाहरुख खान हाल ही में जब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर दुआ पढ़ी और उनपर फूंका था. शाहरुख के इस इस्लामिक परंपरा को अपनाने के चलते खूब ट्रोल हो रहे हैं. कुछ लोगों शाहरुख के ऐसा करने पर खूब उंगलियां उठा रहे हैं. अब शाहरुख खान का 25 साल पुराना एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख ने अपने परिवार को बहुत बड़ी बातें कही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
25 साल पहले भारत के लिए क्या सोचते थे शाहरुख
शाहरुख काा वायरल हो रहा है ये वीडियो 1997 का है. इस इंटरव्यू में शाहरुख खान भारत देश को लेकर अपने तर्क पेश करते दिख रहे हैं. इंटरव्यू में साफ सुना और देखा जा सकता है कि शाहरुख के मन में भारत के लिए कितनी इज्जत है. शाहरुख खान कह रहे हैं, 'मुझे याद है जब हम बच्चे थे, तो हमें 'मेरा देश भारत' पर निबंध लिखने को कहा जाता था, मुझे लगता है इसे लिखने का तरीका बदलना चाहिए, इसे लिखना चाहिए, 'भारत एक देश है और हम यहां के निवासी हैं' क्योंकि हम देश के मालिक नहीं हैं, मालिकाना हक का मतलब है कि हम अपने देश के लिए क्या करते हैं, जिन लोगों को एंटी नेशनल्स और एंटी सोशल कहकर बुलाया जाता है, वह खुद को इस देश का हिस्सा नहीं समझते, मुझे दुख होता है, क्योंकि मेरे परिवार ने देश के लिए लड़ाई लड़ी है, मुझे तब ज्यादा दुख होता है, जब मेरे पिता की कही बातें मुझसे दूर हो जाती है, वह कहा करते थे, देश को आजाद रखो जैसे मैंने तुम्हें दिया है'.
कोरियोग्राफर और डांसर राघव, शाहरुख के इस इंटरव्यू को शेयर कर लिखा है, शाहरुख खान ने ये बात बेशक कई साल पहले कही हो, लेकिन उनके देशभक्ति और एंटी नेशनल्स पर विचार आज भी बहुत प्रासंगिक लगते हैं'.
बता दें, 6 फरवरी को लता जी का निधन हो गया था, उन्हें अंतिम विदाई देने वाले स्टार्स में से एक शाहरुख भी शामिल थे. उन्होंन लता जी के पार्थिव शरीर के आगे दुआ पढ़ने के बाद फूंका था. इसके बाद पूरा देश दो धड़ों में बटा गया था. अभी भी इस विवाद की आग ठंडी नहीं हुई है.
ये भी पढे़ं : लता मंगेशकर का जबरा फैन निकला ये शख्स, घर में लगाया मंदिर, नहीं की शादी