ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी की मां, वेटरन एक्टर शौकत कैफी का हुआ निधन

शौकत कैफी, जानी मानी फिल्म और थिएटर एक्टर शुकवार की शाम मुंबई में अपने निवास पर दिल के दौरे की वजह से गुजर गईं. 91 वर्षीय अभिनेत्री काफी समय में बढ़ती उम्र की परेशानियों की वजह से बीमार चल रहीं थीं. अभिनेत्री का ख्याल उनके दोनों बच्चे शबाना आजमी और बाबा आजमी रख रहे थे.

Shabana Azmi's mother veteran actor Shaukat Kaifi passes away
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:34 AM IST

मुंबईः वेटरन थिएटर और फिल्म एक्टर शौकत कैफी का शुक्रवार की शाम उन्हीं के घर पर दिल का दौर पड़ने की वजह से निधन हो गया. अभिनेत्री काफी समय से चस्ट पेन की शिकायत से जूझ रहीं थीं.

91 वर्षीय अभिनेत्री उम्रदराज संबंधी बिमारियों से काफी लंबे समय से पीड़ित थीं. अभिनेत्री के दोनों बच्चों--एक्टर शबाना आजमी और सिनेमेटोग्राफर बाबा आजमी ही उनकी देखभाल कर रहे थे.

कैफी के दामाद, वेटरन राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने फिल्म और थिएटर एक्टर की मृत्यु खबर को कंफर्म किया. उन्होंने कहा, 'वह 91 साल की थीं और एक के बाद एक कई परेशानियों से जूझ रहीं थीं. वह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट थीं. कुछ दिनों के लिए वह आईसीयू में भी रहीं और फिर आईसीयू से बाहर आ गईं. यग सब उम्र की वजह से हुआ है.'

फिलहाल यूएस में मौजूद जावेद साहब ने एजेंसी को बताया, 'आखिरकार उन्हें घर लाया गया. वह अपने खुद के कमरे में वापस आना चाहतीं थीं और वह एक या दो दिन रहीं और चल बसीं. शबाना मुंबई में है.'

पढ़ें- 'शीर खुरमा' में हुई शबाना की एंट्री, समलैंगिग रिश्ते पर आधारित है यह फिल्म

मशहूर अभिनेत्री की शादी फेमस उर्दू शायर और लिरिसिस्ट कैफी आजमी से हुई थी, कैफी की मृत्यु 2002 में हुई थी. शौकत ने कैफी और मैं नाम से एक संस्मरण भी लिखा है.

मुजफ्फर अली की 'उमराव जान'(1981) और सागर सरहदी की 'बाजार'(1982) शौकत कैफी की कुछ खास और चुनिंदा फिल्मों में से एक है. हालांकि उन्होंने अपना बड़ा किरदार एमएस सथ्यू की 1974 की क्लासिक कल्ट फिल्म 'गर्म हवा' में किया था.
अभिनेत्री का दफन शनिवार को दोपहर के करीब 3 बजे होगा.

मुंबईः वेटरन थिएटर और फिल्म एक्टर शौकत कैफी का शुक्रवार की शाम उन्हीं के घर पर दिल का दौर पड़ने की वजह से निधन हो गया. अभिनेत्री काफी समय से चस्ट पेन की शिकायत से जूझ रहीं थीं.

91 वर्षीय अभिनेत्री उम्रदराज संबंधी बिमारियों से काफी लंबे समय से पीड़ित थीं. अभिनेत्री के दोनों बच्चों--एक्टर शबाना आजमी और सिनेमेटोग्राफर बाबा आजमी ही उनकी देखभाल कर रहे थे.

कैफी के दामाद, वेटरन राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने फिल्म और थिएटर एक्टर की मृत्यु खबर को कंफर्म किया. उन्होंने कहा, 'वह 91 साल की थीं और एक के बाद एक कई परेशानियों से जूझ रहीं थीं. वह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट थीं. कुछ दिनों के लिए वह आईसीयू में भी रहीं और फिर आईसीयू से बाहर आ गईं. यग सब उम्र की वजह से हुआ है.'

फिलहाल यूएस में मौजूद जावेद साहब ने एजेंसी को बताया, 'आखिरकार उन्हें घर लाया गया. वह अपने खुद के कमरे में वापस आना चाहतीं थीं और वह एक या दो दिन रहीं और चल बसीं. शबाना मुंबई में है.'

पढ़ें- 'शीर खुरमा' में हुई शबाना की एंट्री, समलैंगिग रिश्ते पर आधारित है यह फिल्म

मशहूर अभिनेत्री की शादी फेमस उर्दू शायर और लिरिसिस्ट कैफी आजमी से हुई थी, कैफी की मृत्यु 2002 में हुई थी. शौकत ने कैफी और मैं नाम से एक संस्मरण भी लिखा है.

मुजफ्फर अली की 'उमराव जान'(1981) और सागर सरहदी की 'बाजार'(1982) शौकत कैफी की कुछ खास और चुनिंदा फिल्मों में से एक है. हालांकि उन्होंने अपना बड़ा किरदार एमएस सथ्यू की 1974 की क्लासिक कल्ट फिल्म 'गर्म हवा' में किया था.
अभिनेत्री का दफन शनिवार को दोपहर के करीब 3 बजे होगा.
Intro:Body:

शबाना आजमी की मां, वेटरन एक्टर शौकत कैफी का हुआ निधन

मुंबईः वेटरन थिएटर और फिल्म एक्टर शौकत कैफी का शुक्रवार की शाम उन्हीं के घर पर दिल का दौर पड़ने की वजह से निधन हो गया. अभिनेत्री काफी समय से चस्ट पेन की शिकायत से जूझ रहीं थीं.

91 वर्षीय अभिनेत्री उम्रदराज संबंधी बिमारियों से काफी लंबे समय से पीड़ित थीं. अभिनेत्री के दोनों बच्चों--एक्टर शबाना आजमी और सिनेमेटोग्राफर बाबा आजमी ही उनकी देखभाल कर रहे थे.

कैफी के दामाद, वेटरन राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने फिल्म और थिएटर एक्टर की मृत्यु खबर को कंफर्म किया. उन्होंने कहा, 'वह 91 साल की थीं और एक के बाद एक कई परेशानियों से जूझ रहीं थीं. वह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट थीं. कुछ दिनों के लिए वह आईसीयू में भी रहीं और फिर आईसीयू से बाहर आ गईं. यग सब उम्र की वजह से हुआ है.'

फिलहाल यूएस में मौजूद जावेद साहब ने एजेंसी को बताया, 'आखिरकार उन्हें घर लाया गया. वह अपने खुद के कमरे में वापस आना चाहतीं थीं और वह एक या दो दिन रहीं और चल बसीं. शबाना मुंबई में है.'

मशहूर अभिनेत्री की शादी फेमस उर्दू शायर और लिरिसिस्ट कैफी आजमी से हुई थी, कैफी की मृत्यु 2002 में हुई थी. शौकत ने कैफी और मैं नाम से एक संस्मरण भी लिखा है.

मुजफ्फर अली की 'उमराव जान'(1981) और सागर सरहदी की 'बाजार'(1982) शौकत कैफी की कुछ खास और चुनिंदा फिल्मों में से एक है. हालांकि उन्होंने अपना बड़ा किरदार एमएस सथ्यू की 1974 की क्लासिक कल्ट फिल्म 'गर्म हवा' में किया था.

अभिनेत्री का दफन शनिवार को दोपहर के करीब 3 बजे होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.