नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को 'ड्रामा' और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया. यह बयान उन्होंने ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिया.
संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह कहा है कि पीएमएलए के तहत किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था, फिर भी उन्हें जेल में डाला गया था, लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.
VIDEO | " since day 1, we have been saying that pm modi and bjp's aim is to finish the politics of aam aadmi party and arvind kejriwal. they framed false cases against kejriwal, manish sisodia, satyendar jain, kept me in jail for six months... and in every case, they were… pic.twitter.com/dZl6tba87P
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2024
भाजपा ने पीएमएलए को किया शामिल: संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को अब सिर्फ ड्रामा बना दिया गया है. भाजपा ने यह रणनीति अपना रखी है कि जिस पर भी कार्रवाई करनी हो, उस पर पीएमएलए लगा दो और फिर जेल में डाल दो. उनका कहना था कि अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि किसी को भी बिना ठोस आधार के लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता.
👉🏻Money Laundering के मामले अब ड्रामा बन गए हैं और यह BJP का सिर्फ़ एक हथियार है, जिसे केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर रही है।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 14, 2024
👉🏻मोदी सरकार ने AAP के नेताओं पर PMLA का केस लगाया और इनकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ़ कर दिया कि इसके अंतर्गत नेताओं को ज़्यादा… pic.twitter.com/UtN92kIsau
आप नेताओं से इतनी नफरत क्यों: संजय सिंह ने कहा कि मैं मोदी से बार-बार कहता हूं कि अगर आपको हमारे नेताओं से इतनी नफरत है, तो हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मारवा दीजिए,. लेकिन कृपया देश का समय और पैसा बर्बाद न करें. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अब एक मजाक बन चुका है और लोग इसे एक कॉमेडी सर्कस के रूप में देख रहे हैं.
जांच एजेंसियों को बनाया राजनीतिक हथियार : आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जांच एजेंसियों को एक राजनीतिक हथियार बना दिया है और उन्हें विपक्षी दलों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. "अब तो लोग यह कहते हैं कि जब ईडी कहीं जाती है तो यह केवल बंदरों का झुंड होता है जो उछल-कूद करते हैं और फिर लौट जाते हैं," संजय सिंह ने आरोप लगाया. अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता इस फैसले को अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं और भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें :