ETV Bharat / state

'आप हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए', जानिए क्यों भड़के संजय सिंह - AAP ATTACK ON BJP FOR PMLA

विधायक अमानतु्ल्लाह खान को गुरुवार को जमानत मिल जाने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने भी ईडी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हमारे नेताओं से इतनी नफरत है, तो चौराहे पर खड़ा कर गोली मरवा दीजिए
हमारे नेताओं से इतनी नफरत है, तो चौराहे पर खड़ा कर गोली मरवा दीजिए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को 'ड्रामा' और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया. यह बयान उन्होंने ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिया.

संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह कहा है कि पीएमएलए के तहत किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था, फिर भी उन्हें जेल में डाला गया था, लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

भाजपा ने पीएमएलए को किया शामिल: संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को अब सिर्फ ड्रामा बना दिया गया है. भाजपा ने यह रणनीति अपना रखी है कि जिस पर भी कार्रवाई करनी हो, उस पर पीएमएलए लगा दो और फिर जेल में डाल दो. उनका कहना था कि अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि किसी को भी बिना ठोस आधार के लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता.

आप नेताओं से इतनी नफरत क्यों: संजय सिंह ने कहा कि मैं मोदी से बार-बार कहता हूं कि अगर आपको हमारे नेताओं से इतनी नफरत है, तो हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मारवा दीजिए,. लेकिन कृपया देश का समय और पैसा बर्बाद न करें. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अब एक मजाक बन चुका है और लोग इसे एक कॉमेडी सर्कस के रूप में देख रहे हैं.

जांच एजेंसियों को बनाया राजनीतिक हथियार : आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जांच एजेंसियों को एक राजनीतिक हथियार बना दिया है और उन्हें विपक्षी दलों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. "अब तो लोग यह कहते हैं कि जब ईडी कहीं जाती है तो यह केवल बंदरों का झुंड होता है जो उछल-कूद करते हैं और फिर लौट जाते हैं," संजय सिंह ने आरोप लगाया. अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता इस फैसले को अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं और भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

AAP MLA अमानतुल्लाह खान को रिहा करने का आदेश, ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से कोर्ट का इनकार

अमानतुल्लाह खान की रिहाई के आदेश को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, 18 नवंबर को सुनवाई

दिल्ली के तिलक नगर में जल्द खुलेगा एक और मोहल्ला क्लीनिक, मिलेगा हजारों लोगों को फायदा

मेयर शैली ओबेरॉय ने दिवंगत स्वच्छता सैनिक के बेट को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को 'ड्रामा' और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया. यह बयान उन्होंने ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिया.

संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह कहा है कि पीएमएलए के तहत किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था, फिर भी उन्हें जेल में डाला गया था, लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

भाजपा ने पीएमएलए को किया शामिल: संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को अब सिर्फ ड्रामा बना दिया गया है. भाजपा ने यह रणनीति अपना रखी है कि जिस पर भी कार्रवाई करनी हो, उस पर पीएमएलए लगा दो और फिर जेल में डाल दो. उनका कहना था कि अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि किसी को भी बिना ठोस आधार के लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता.

आप नेताओं से इतनी नफरत क्यों: संजय सिंह ने कहा कि मैं मोदी से बार-बार कहता हूं कि अगर आपको हमारे नेताओं से इतनी नफरत है, तो हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मारवा दीजिए,. लेकिन कृपया देश का समय और पैसा बर्बाद न करें. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अब एक मजाक बन चुका है और लोग इसे एक कॉमेडी सर्कस के रूप में देख रहे हैं.

जांच एजेंसियों को बनाया राजनीतिक हथियार : आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जांच एजेंसियों को एक राजनीतिक हथियार बना दिया है और उन्हें विपक्षी दलों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. "अब तो लोग यह कहते हैं कि जब ईडी कहीं जाती है तो यह केवल बंदरों का झुंड होता है जो उछल-कूद करते हैं और फिर लौट जाते हैं," संजय सिंह ने आरोप लगाया. अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता इस फैसले को अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं और भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

AAP MLA अमानतुल्लाह खान को रिहा करने का आदेश, ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से कोर्ट का इनकार

अमानतुल्लाह खान की रिहाई के आदेश को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, 18 नवंबर को सुनवाई

दिल्ली के तिलक नगर में जल्द खुलेगा एक और मोहल्ला क्लीनिक, मिलेगा हजारों लोगों को फायदा

मेयर शैली ओबेरॉय ने दिवंगत स्वच्छता सैनिक के बेट को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.