मुंबईः अभिनेत्री शबाना आजमी ने मंगलवार को एक अंजान ट्विटर यूजर द्वारा किए गए दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि जावेद अख्तर ने रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 नहीं जीता है. वेटरन अभिनेत्री ने इसे 'साफ तौर पर झूठ' बताया.
एक ट्विटर यूजर ने किसी वाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए दावा किया था कि अवॉर्ड के लिए सिर्फ अख्तर का नाम दिया गया था जिसे उन्होंने अनाउंसमेंट समझ लिया.
ट्वीट के जवाब में आजमी ने बताया कि 75 वर्षीय लेखक को सम्मान अनाउंस करते हुए खुद डॉकिंस की तरफ से ई-मेल आया था.
अभिनेत्री ने कहा, 'यह साफ तौर पर झूठ है.. हमें 5 जून को रिचर्ड डॉकिंस और सेंटर फॉर इंक्वायरी, यूएसए के हेड रॉबिन ब्लम्नर (Robyn Blumner) का भी मेल आया जिन्होंने ये सम्मान पेश किया. मैं इन दयनीय ट्रोल्स के लिए बहुत बुरा महसूस करती हूं जिन्हें ये भी नहीं पता कि ऐसे निराधार दावों पर वे सेकेंड्स में पकड़े जाएंगे.'
बता दें कि जावेद अख्तर पहले भारतीय हैं जिन्हें आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिंस सम्मान दिया गया है.
-
Javed Akhtar @Javedakhtarjadu is the 2020 Richard Dawkins Award winner and I could not be more pleased. The Center for Inquiry, on whose board I sit, has designated him this year's recipient for his courageous public stands on behalf of atheism, rationality, and freethought.
— Richard Dawkins (@RichardDawkins) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Javed Akhtar @Javedakhtarjadu is the 2020 Richard Dawkins Award winner and I could not be more pleased. The Center for Inquiry, on whose board I sit, has designated him this year's recipient for his courageous public stands on behalf of atheism, rationality, and freethought.
— Richard Dawkins (@RichardDawkins) June 9, 2020Javed Akhtar @Javedakhtarjadu is the 2020 Richard Dawkins Award winner and I could not be more pleased. The Center for Inquiry, on whose board I sit, has designated him this year's recipient for his courageous public stands on behalf of atheism, rationality, and freethought.
— Richard Dawkins (@RichardDawkins) June 9, 2020
पढ़ें- 'राजनीति में दिलचस्पी' के पर बोले सोनू सूद, प्यार के चलते की प्रवासियों की मदद
उनकी इस अद्भुत कामयाबी पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी जिनमें उनकी बेटी जोया अख्तर और बेटे फरहान अख्तर भी शामिल थे.
(इनपुट्स- पीटीआई)