ETV Bharat / sitara

डिज्नी की सुपरहीरो वाली कई फिल्मों के प्रदर्शन में होगी देरी, ये है वजह - डॉक्टर स्ट्रेंज

'ब्लैक पैंथर…' का आठ जुलाई 2022 को प्रदर्शन होना तय था लेकिन अब यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. 'द मार्वल्स' 17 फरवरी 2023 को प्रदर्शित होगी तथा 'ऐंट मैन…' 28 जुलाई 2023 में दर्शकों को देखने को मिलेगी.

डिज्नी
डिज्नी
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:51 PM IST

लास एंजिलिस : डिज्नी की 'सुपरहीरो' वाली कई फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख टल गई है जिनमें 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' और 'थॉर: लव एंड थंडर' शामिल है. 'डॉक्टर स्ट्रेंज…' में बेनेडिक्ट कंबरबैच वापसी करेंगे और यह 2022 में 25 मार्च की बजाय छह मई को रिलीज होगी.

क्रिस हेम्सवर्थ की 'थॉर: लव एन्ड थंडर' छह मई 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म आठ जुलाई 2022 को प्रदर्शित होगी. मार्वल स्टूडियोज की तीन अन्य फिल्में- 'ब्लैक पैंथर: वकाण्डा फोरेवर', 'द मार्वल्स', और 'ऐंट मैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया' की प्रदर्शन की तारीख भी बदल दी गई है.

'ब्लैक पैंथर…' का आठ जुलाई 2022 को प्रदर्शन होना तय था, लेकिन अब यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. 'द मार्वल्स' 17 फरवरी 2023 को प्रदर्शित होगी तथा 'ऐंट मैन…' 28 जुलाई 2023 में दर्शकों को देखने को मिलेगी.

डिज्नी के सूत्रों ने वैरायटी पत्रिका को बताया कि फिल्मों की रिलीज की तारीख में देरी उनके निर्माण से जुड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई से इनका कोई वास्ता नहीं.

(भाषा)

लास एंजिलिस : डिज्नी की 'सुपरहीरो' वाली कई फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख टल गई है जिनमें 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' और 'थॉर: लव एंड थंडर' शामिल है. 'डॉक्टर स्ट्रेंज…' में बेनेडिक्ट कंबरबैच वापसी करेंगे और यह 2022 में 25 मार्च की बजाय छह मई को रिलीज होगी.

क्रिस हेम्सवर्थ की 'थॉर: लव एन्ड थंडर' छह मई 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म आठ जुलाई 2022 को प्रदर्शित होगी. मार्वल स्टूडियोज की तीन अन्य फिल्में- 'ब्लैक पैंथर: वकाण्डा फोरेवर', 'द मार्वल्स', और 'ऐंट मैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया' की प्रदर्शन की तारीख भी बदल दी गई है.

'ब्लैक पैंथर…' का आठ जुलाई 2022 को प्रदर्शन होना तय था, लेकिन अब यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. 'द मार्वल्स' 17 फरवरी 2023 को प्रदर्शित होगी तथा 'ऐंट मैन…' 28 जुलाई 2023 में दर्शकों को देखने को मिलेगी.

डिज्नी के सूत्रों ने वैरायटी पत्रिका को बताया कि फिल्मों की रिलीज की तारीख में देरी उनके निर्माण से जुड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई से इनका कोई वास्ता नहीं.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.