ETV Bharat / sitara

ईरा खान के डारेक्टोरियल डेब्यू को प्रोड्यूस करेंगी सारिका! - aamir khan's daughter ira khan

एक्टर सारिका अपने पहले प्रोड्क्शन हाउस नौटंकीसा प्रोडक्शन्स के साथ आमिर खान की बेटी ईरा खान के लिए प्रोड्यूसर बनेंगी.

ira
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:15 AM IST

मुंबईः सारिका ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'नौटंकीसा प्रोडक्शन्स शुरू किया है और वह प्रोड्यूसर बन गईं हैं. एक्टर ईरा खान के प्ले को प्रोड्यूस करेंगी.


ईरा जो सारिका की बेटी जैसी हैं, वह एक इंग्लिश प्ले 'यूरोपीडिस मेडिया' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं.

सारिका के प्रोडक्शन हाउस में उन्हें उनके दोस्त सचिन कामानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा का साथ हासिल है. हालांकि उन्होंने हिंदी प्ले पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया है और वे ईरा के प्ले को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

पढ़ें- आमिर की बेटी ने बॉयफ्रेंड संग पोस्ट की तस्वीर, फैंस ने जताई चिंता

इस बारे में बात करते हुए सारिका बोलीं, "हम हिंदी प्ले पर काम करने की वजह से पहले ही प्रोड्यूसर मोड में थे. फिर ईरा ने मुझे कॉल किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके प्ले में काम करूं. मैं एक्ट नहीं करना चाहती थी तो मैंने उसे प्रोड्यूस करने का ऑफर दिया."

आगे जोड़ते हुए एक्टर ने कहा, "ईरा मेरी अपनी बच्ची जैसी है, तो मैं इसका हिस्सा बनने पर खुश से भी ज्यादा थी. और मैं प्ले के विजन को लेकर उससे इम्प्रेस भी थी और मुझे बतौर डायरेक्टर उसपर पूरा विशवास था."

सारिका जिन्होंने कई नामचीन फिल्मों में काम किया है उन्होंने 2016 में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वह आखिरी बार 2016 में बार बार देखो में नजर आईँ थीं.

एक्टिंग से अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए सत्ते पे सत्ता की अभिनेत्री ने कहा, "कोई भी मजेदार स्क्रिप्ट्स या रोल मुझे ऑफर नहीं हो रहे थे और शिकायत करने या अच्छी स्क्रिप्ट्स का इंतजार करने की बजाय हम एक्टर्स कुछ ऐसा ही करते है, मैंने सोचा ब्रेक लेना बेहतर आईडिया है."

आगे उन्होंने कहा कि वह कुछ नया करना चाहती थीं इसीलिए वग थिएटर परिवार का हिस्सा बन गईं.

"...और कुछ नया करने के लिए जो मैंने पहले कभी नहीं किया थिएटर वह जगह थी, कुछ ऐसा जिसे मैंने हमेशा ही पसंद किया लेकिन दर्शक के तौर पर. फिल्मों से अलग, मैं थिएटर में आउटसाइडर थी और आज ढाई साल बाद, मैं स्मॉल वे में थिएटर फैमली का हिस्सा हूं और खुश हूं. यह मेरे अच्छे फैसलों में से एक है."

ईरा का प्ले यूरोपीडिस मेडिया एक ग्रीक ट्रैजेडी स्टोरीलाइन है और इसका प्रीमियर दिसंबर में होगा.

मुंबईः सारिका ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'नौटंकीसा प्रोडक्शन्स शुरू किया है और वह प्रोड्यूसर बन गईं हैं. एक्टर ईरा खान के प्ले को प्रोड्यूस करेंगी.


ईरा जो सारिका की बेटी जैसी हैं, वह एक इंग्लिश प्ले 'यूरोपीडिस मेडिया' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं.

सारिका के प्रोडक्शन हाउस में उन्हें उनके दोस्त सचिन कामानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा का साथ हासिल है. हालांकि उन्होंने हिंदी प्ले पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया है और वे ईरा के प्ले को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

पढ़ें- आमिर की बेटी ने बॉयफ्रेंड संग पोस्ट की तस्वीर, फैंस ने जताई चिंता

इस बारे में बात करते हुए सारिका बोलीं, "हम हिंदी प्ले पर काम करने की वजह से पहले ही प्रोड्यूसर मोड में थे. फिर ईरा ने मुझे कॉल किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके प्ले में काम करूं. मैं एक्ट नहीं करना चाहती थी तो मैंने उसे प्रोड्यूस करने का ऑफर दिया."

आगे जोड़ते हुए एक्टर ने कहा, "ईरा मेरी अपनी बच्ची जैसी है, तो मैं इसका हिस्सा बनने पर खुश से भी ज्यादा थी. और मैं प्ले के विजन को लेकर उससे इम्प्रेस भी थी और मुझे बतौर डायरेक्टर उसपर पूरा विशवास था."

सारिका जिन्होंने कई नामचीन फिल्मों में काम किया है उन्होंने 2016 में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वह आखिरी बार 2016 में बार बार देखो में नजर आईँ थीं.

एक्टिंग से अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए सत्ते पे सत्ता की अभिनेत्री ने कहा, "कोई भी मजेदार स्क्रिप्ट्स या रोल मुझे ऑफर नहीं हो रहे थे और शिकायत करने या अच्छी स्क्रिप्ट्स का इंतजार करने की बजाय हम एक्टर्स कुछ ऐसा ही करते है, मैंने सोचा ब्रेक लेना बेहतर आईडिया है."

आगे उन्होंने कहा कि वह कुछ नया करना चाहती थीं इसीलिए वग थिएटर परिवार का हिस्सा बन गईं.

"...और कुछ नया करने के लिए जो मैंने पहले कभी नहीं किया थिएटर वह जगह थी, कुछ ऐसा जिसे मैंने हमेशा ही पसंद किया लेकिन दर्शक के तौर पर. फिल्मों से अलग, मैं थिएटर में आउटसाइडर थी और आज ढाई साल बाद, मैं स्मॉल वे में थिएटर फैमली का हिस्सा हूं और खुश हूं. यह मेरे अच्छे फैसलों में से एक है."

ईरा का प्ले यूरोपीडिस मेडिया एक ग्रीक ट्रैजेडी स्टोरीलाइन है और इसका प्रीमियर दिसंबर में होगा.

Intro:Body:

ईरा खान के डारेक्टोरियल डेब्यू को प्रोड्यूस करेंगी सारिका!

मुंबईः सारिका ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'नौटंकीसा प्रोडक्शन्स शुरू किया है और वह प्रोड्यूसर बन गईं हैं. एक्टर ईरा खान के प्ले को प्रोड्यूस करेंगी.

ईरा जो सारिका की बेटी जैसी हैं, वह एक इंग्लिश प्ले 'यूरोपीडिस मेडिया' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं.

सारिका के प्रोडक्शन हाउस में उन्हें उनके दोस्त सचिन कामानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा का साथ हासिल है. हालांकि उन्होंने हिंदी प्ले पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया है और वे ईरा के प्ले को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इस बारे में बात करते हुए सारिका बोलीं, "हम हिंदी प्ले पर काम करने की वजह से पहले ही प्रोड्यूसर मोड में थे. फिर ईरा ने मुझे कॉल किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके प्ले में काम करूं. मैं एक्ट नहीं करना चाहती थी तो मैंने उसे प्रोड्यूस करने का ऑफर दिया."

आगे जोड़ते हुए एक्टर ने कहा, "ईरा मेरी अपनी बच्ची जैसी है, तो मैं इसका हिस्सा बनने पर खुश से भी ज्यादा थी. और मैं प्ले के विजन को लेकर उससे इम्प्रेस भी थी और मुझे बतौर डायरेक्टर उसपर पूरा विशवास था."

सारिका जिन्होंने कई नामचीन फिल्मों में काम किया है उन्होंने 2016 में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वह आखिरी बार 2016 में बार बार देखो में नजर आईँ थीं.

एक्टिंग से अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए सत्ते पे सत्ता की अभिनेत्री ने कहा, "कोई भी मजेदार स्क्रिप्ट्स या रोल मुझे ऑफर नहीं हो रहे थे और शिकायत करने या अच्छी स्क्रिप्ट्स का इंतजार करने की बजाय हम एक्टर्स कुछ ऐसा ही करते है, मैंने सोचा ब्रेक लेना बेहतर आईडिया है."

आगे उन्होंने कहा कि वह कुछ नया करना चाहती थीं इसीलिए वग थिएटर परिवार का हिस्सा बन गईं.

"...और कुछ नया करने के लिए जो मैंने पहले कभी नहीं किया थिएटर वह जगह थी, कुछ ऐसा जिसे मैंने हमेशा ही पसंद किया लेकिन दर्शक के तौर पर. फिल्मों से अलग, मैं थिएटर में आउटसाइडर थी और आज ढाई साल बाद, मैं स्मॉल वे में थिएटर फैमली का हिस्सा हूं और खुश हूं. यह मेरे अच्छे फैसलों में से एक है."

ईरा का प्ले यूरोपीडिस मेडिया एक ग्रीक ट्रैजेडी स्टोरीलाइन है और इसका प्रीमियर दिसंबर में होगा.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:15 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.