ETV Bharat / sitara

सारा अली खान ने माधुरी दीक्षित संग 'चने के खेत में' किया 'चका चक' डांस, देखें वीडियो - Atrangi re

सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह माधुरी दीक्षित संग 'चने के खेत में चकाचक' कर रही हैं.

Madhuri Sara
माधुरी-सारा
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:09 PM IST

हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग 'चका-चक' पहले ही हिट हो चुका है. अब सारा अली खान ने 'चने के खेत में' माधुरी दीक्षित संग 'चकाचक' पर डांस किया है. सारा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब सारा के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की प्रमोशन के लिए डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने' में पहुंची थीं. इस शो की जज बॉलीवुड की 'धक-धक' माधुरी दीक्षित हैं. इस दौरान सारा ने माधुरी संग अपने हिट सॉन्ग 'चका-चक' पर जमकर डांस किया. बता दें, इस गाने के अंदर सारा ने माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग 'चने के खेत में' का सिग्नेचर डांस भी किया.

इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा है, 'चने के खेत में चका चक किया, पूरी उम्र माधुरी मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस कर खुश हुआ जिया, इनती शालीन होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'. बता दें, सारा के पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'आरजू' (1999) में माधुरी संग काम किया था.

इससे पहले सारा ने हम उम्र एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग चका चक गाने पर डांस किया था. इस वीडियो को भी सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा था. 'चका चक गर्ल्स, ठुमका, प्यारी अनन्या ने जल्दी ही यह स्टेप्स सीख लिए, आपको ढेर सारा प्यार.'

बता दें, सॉन्ग 'चका चक' पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है और इसे ए आर रहमान ने संगीत दिया है. सारा का यह सॉन्ग बहुत वायरल और हिट हो रहा है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : प्रभास संग दीपिका पादुकोण ने शुरू की इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग!, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग 'चका-चक' पहले ही हिट हो चुका है. अब सारा अली खान ने 'चने के खेत में' माधुरी दीक्षित संग 'चकाचक' पर डांस किया है. सारा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब सारा के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की प्रमोशन के लिए डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने' में पहुंची थीं. इस शो की जज बॉलीवुड की 'धक-धक' माधुरी दीक्षित हैं. इस दौरान सारा ने माधुरी संग अपने हिट सॉन्ग 'चका-चक' पर जमकर डांस किया. बता दें, इस गाने के अंदर सारा ने माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग 'चने के खेत में' का सिग्नेचर डांस भी किया.

इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा है, 'चने के खेत में चका चक किया, पूरी उम्र माधुरी मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस कर खुश हुआ जिया, इनती शालीन होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'. बता दें, सारा के पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'आरजू' (1999) में माधुरी संग काम किया था.

इससे पहले सारा ने हम उम्र एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग चका चक गाने पर डांस किया था. इस वीडियो को भी सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा था. 'चका चक गर्ल्स, ठुमका, प्यारी अनन्या ने जल्दी ही यह स्टेप्स सीख लिए, आपको ढेर सारा प्यार.'

बता दें, सॉन्ग 'चका चक' पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है और इसे ए आर रहमान ने संगीत दिया है. सारा का यह सॉन्ग बहुत वायरल और हिट हो रहा है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : प्रभास संग दीपिका पादुकोण ने शुरू की इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग!, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.