मुंबईः गुजराती कपल-राजकुमार राव और मोनी रॉय-- की ऑनस्क्रीन रोमांस को दर्शाते हुए अपकमिंग फिल्म मेड इन चाइना के मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना 'सनेड़ो' रिलीज किया है.
मस्ती और रोमांस से भरपूर 'सनेड़ो' रघु(गुजराती व्यापारी, राजकुमार राव) और उनकी पत्नी(मोनी रॉय) के बीच फनी रोमांस को दिखाता है.
मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल द्वारा गाया गए गाने में अभिनेता की 'जजमेटंल है क्या' की को-स्टार अमायरा दस्तूर भी बोमन ईरानी और फिल्म की बाकी की कास्ट के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- मेड इन चाइना ट्रेलर आउटः गजब है राजकुमार का देसी अंदाज और विदेशी जुगाड़!
निरेन भट्ट और जिगर सरैय्या ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं तो हिट सचिन-जिगर की जोड़ी ने गाने को कंपोज किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' गुजराती व्यापारी रघु(राजकुमार राव) के स्ट्रगल की कहानी है जो अपने आपको बनाने के लिए चाइना तक चला जाता है.
फिल्म को डायरेक्ट किया है नेशनल अवॉर्ड विनर मिखिल मुसल ने. दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.