मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने महामारी के दौरान 'एकता' का संदेश फैलाने के लिए एक खास तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. सुपरस्टार ने बुधवार को जो तस्वीर साझा की वह भारत की 'अनेकता में एकता' का सबसे अच्छा उदाहरण है.
54 वर्षीय अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की जिसमें उनके दो पड़ोसी, दोनों ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले, और दोनों ही एक समय पर अपनी-अपनी बालकनियों में बैठकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
एक व्यक्ति ने हाथ जोड़े हुए है तो उसी के नीचे वाली बालकनी में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा सिर पर टोपी लगाए हाथ फैलकार दुआएं कर रहा है.
अभिनेता के पोस्ट का कैप्शन भी सामान्य और कमाल का था. उन्होंने लिखा, 'उदाहरण पेश करते हुए... #इंडियाफाइट्सकोरोना.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल : बॉलीवुड के इन सितारों ने रखे किचन में कदम, पकाए लजीज पकवान
सलमान खान इन दिनों लगतार अलग-अलग तबके की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 25000 दैनिक मजदूरों को राशन पहुंचाया है और इसके अलावा वह फीमेल कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए भी सामने आए.
(इनपुट्स- एएनआई)