मुंबई : अक्सर बॉलीवुड के दंबग सलमान खान अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ खास करते रहते हैं. वहीं उनके फैंस भी उन्हें खुश करने के लिए अपनी दिवानगी हमेशा बयां करते रहते हैं. हाल ही में भाईजान ने सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल फैन का दिया हुआ गिफ्ट शेयर किया है.
दरअसल सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिव्यांग फैन का वीडियो पोस्ट किया, जो कि अपने पैरों से उनकी तस्वीर बना रही है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान की फिल्म हेलो ब्रदर का गाना 'तेरी चुनरिया' सुनाई दे रहा है.
अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- "भगवान भला करे....प्रार्थना और बहुत सारा प्यार!!!
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सलमान सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अगर उनके वर्कप्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों डायरेक्टर प्रभु देवा की आगामी फिल्म 'दंबग 3' की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. इसके बाद वह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाआल्लाह' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी.