मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है, शूटिंग पूरी तरह से थमी हुई है.
इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.
खबरें हैं कि सलमान की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. चर्चा है कि इसके लिए मेकर्स ने 250 करोड़ रुपये की डिमांड की है. हालांकि, इस मामले पर सलमान के बिजनेस मैनेजर ने भी कई बातें कही हैं.
इस मुश्किल के वक्त में कई प्रोडक्शन हाउस अपने कंटेंट की रिलीज के लिए ओटीटी की तरफ रुख कर चुके हैं.
सलमान की 'राधे' को लेकर भी यही खबर सामने आ रही है. बता दें भाईजान अपनी यह फिल्म फैंस को इस साल 'ईद' पर गिफ्ट करने वाले थे.
अब चर्चा है कि सलमान की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दी जाएगी.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्ममेकर्स ऑलरेडी इसे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए हामी भर चुके हैं, बशर्ते उन्हें 250 करोड़ रुपये की रकम दी जाए तो.
लेकिन, सलमान के बिजनेस मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इस तरह की उड़ती खबरों को गलत बताया है. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि फिल्म टीम इसे ओटीटी पर रिलीज करने के बारे में सोच रही है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी उसके लिए अमाउंट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी बाकी है, बताया गया है कि अभी इसे रिलीज करने को लिए कोई फिगर कोट नहीं किया गया है.
हाल ही में कुछ ऐसी भी खबरें आई थीं कि सलमान अपनी इस फिल्म को अब ईद नहीं बल्कि साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज करेंगे. हालांकि, साथ में यह भी कहा जा रहा था कि फिल्मों की रिलीज इस बात पर निर्भर करती है कि थिएटर कब खुलते हैं. खैर, अब ऐसा लग रहा है कि फैंस अपने-अपने घरों में ही सलमान की इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.
इसके अलावा सलमान की एक और फिल्म की घोषणा भी की जा चुकी है. जिसका नाम 'कभी ईद कभी दीवाली है'.