मुंबई: सैफ अली खान और न्यूकमर अदाकारा अलाया एफ के अभिनय से सजी फिल्म जवानी जानेमन ने बीते महीने 31 जनवरी को ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है. भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद फिल्म अब सऊदी अरब के लोगों का दिल जीतने जा रही है. दरअसल, फिल्म गुरूवार को सऊदी अरब में रिलीज होने वाली है.
फिल्म का सह-निर्माण करने वाले जे शेवाकरामणि ने कहा, "यह देखना अद्भुत है कि 'जवानी जानेमन' को सभी लोगों द्वारा कैसे पसंद किया जा रहा है. हमें फिल्म पर गर्व है और यह तथ्य है कि यह सैफ की पहली फिल्म है जिसे सऊदी बाजार में लाया जा रहा है, यह इस फिल्म को और अधिक विशेष बनाता है. उम्मीद है कि फिल्म को सऊदी दर्शकों द्वारा भी पसंद किया जाएगा.'
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी "जवानी जानेमन" को दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. सैफ के अलावा, फिल्म में अभिनेत्री तब्बू और अलाया एफ भी हैं. अलाया की यह पहली फिल्म है.
फिल्म में सैफ को अलाया एफ के पिता के किरदार में दिखाया गया है. सैफ अली खान की 1994 में रिलीज हुई 'ये दिल्लगी' फिल्म का हिट गाना 'ओले ओले' को इस फिल्म में रिक्रिएट किया गया है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
अलाया एफ ने आज अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दौरान की एक वीडियो भी साझा की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'जवानी जानेमन' को पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा ब्लैक नाइट फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है.