मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया है. अभिनेता ने रविवार के दिन अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस दुख भरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर दुख जताने वालों की बाढ़ आ गई है. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर दुख जाहिर किया है.
इस बीच बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने सुशांत की मौत पर लोगों के रवैये पर गुस्सा जाहिर किया है. सैफ ने सुशांत के सुसाइड की खबर को परेशान करने वाला बताया है. उन्होंने कहा- 'यह बहुत ही भयानक और दुखद है.'
एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा, 'सुशांत की मौत पर आ रही खबरें, काफी अजीब हैं. कई लोग हैं जो सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं, इन्हें देखकर मुझे लगता है जैसे लोग इस हादसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. यह काफी शर्मनाक है. सुशांत के साथ हुए हादसे के लिए लोगों को मौन रह कर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. बयाज दिखावे के प्यार उड़ेलने के. अब वह लोग प्यार उड़ेल रहे हैं, जिन्होंने कभी उसकी परवाह भी नहीं की. ये वो लोग हैं, जो किसी की परवाह ना करने के लिए फेमस हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है. यहां कोई किसी की परवाह नहीं करता, लेकिन जो लोग ये दिखावे का प्यार कर रहे हैं मुझे लगता है, यह उस इंसान की इंसल्ट है. उसकी आत्मा की इंसल्ट है. लोग तरह-तरह के ऐंगल बना रहे हैं, जो बेहद दुखद है.'
बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉबीइंग के सवाल पर वह बोले, 'अभी इन सब बातों पर कमेंट करना गलत होगा. आप सिर्फ यह कह सकते हैं कि, क्या हो गया? यह गलत है कि उन्हें यही रास्ता सूझा, लेकिन इसके लिए किसी को दोष देना खराब लगता है.'
'मुझे लगता है कि यह लॉकडाउन और सोशल मीडिया की वजह से हो सकता है. दुख की बात तो यह है कि बॉलीवुड के लोग फिल्मों से आगे सोचते ही नहीं हैं. जिंदगी में और भी चीजें हैं. हो सकता है वह पर्सनल बातों से दुखी हो. शायद फिल्मों से जुड़ा ना हो. आप कुछ नहीं कह सकते. हर चीजों पर फिल्मों को ही रख देना गलत होगा.'
पढ़ें : सलमान खान और उनके परिवार ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया : अभिनव सिंह कश्यप
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे सदमे में है.
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया. सभी ने नम आंखों के साथ शानदार एक्टर को अंतिम विदाई दी.