मुंबई : बॉलीवुड स्टार आर.माधवन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. माधवन का जन्म 1 जून 1970 को हुआ था. बता दें कि बहुत ही कम लोगों को माधव के पूरे नाम के बारे में पता है. उनका पूरा नाम रंगनाथ माधवन है.
जी हां....क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले माधवन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. सिर्फ ये ही नहीं वह एक्टिंग के अलावा राइटर, डायरेक्टर और होस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. आर.माधवन तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं.
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले माधवन पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्किल्स का कोर्स करवाया करते थे. कहते हैं कि उन्होंने यहां कोर्स कर रही अपनी ही एक स्टूडेंट पर दिल हार दिया और आठ साल डेट करने के बाद उसी से शादी भी की.
माधवन शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे. वह एनसीसी के कैडेट थे. उन्हें महाराष्ट्र बेस्ट कैडेट से नवाजा जा चुका है. एनसीसी कैडेट के तौर पर वह इंग्लैड भी गए थे. जहां उन्होंने रॉय एयरफोर्स, ब्रिटिश आर्मी की ट्रेनिंग ली थी. उनके सुपरस्टार बनने का सफर 1996 में पोर्टफोलियो मॉडलिंग कंपनी में सबमिट करने से शुरू हुआ.
उनके लुक की वजह से उन्हें ऐड मिलने लगे. माधवन ने एक ऐड सैंडलवुड टॉक किया था. जिसके बाद संतोष सिवान ने मणिरत्नम को अपनी फिल्म इरुवर में माधवन को कास्ट करने के लिए कहा. यह माधवन की पहली फिल्म थी और इसी फिल्म से वह सुपरस्टार बन गए.
माधवन ने तमिल, इंग्लिश और हिंदी सभी फिल्मों मे काम किया है. बॉलीवुड में माधवन को पहचान फिल्म "रहना है तेरे दिल में" से मिली थी. जिसके बाद वह बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का हिस्सा बने. माधवन की 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया है.
इस फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है. आर.माधवन की लव लाइफ की काफी दिलचस्प है. उन्होंने अपनी स्टूडेंट सरिता बिर्जे को 8 साल तक डेट किया. जिसके बाद दोनों 1999 में शादी के बंधन में बंध गए. माधवन का एक बेटा वेदांत भी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">