ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर ने 96वें बर्थ एनिवर्सरी पर दिया देवानंद को दिया ट्रिब्यूट - ऋषि कपूर ने 96वें बर्थ एनिवर्सरी पर दिया देवानंद को दिया ट्रीब्यूट

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने फिल्मी दुनिया के 'द ग्रेट देवानंद साहब' को उनके 96वें बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर खास ट्रिब्यूट पेश किया.

dev
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:24 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने लेजेंरी स्टार द ग्रेट देवानंद साहब को उनके 96 जन्मदिवस के मौके पर गुरूवार को ट्रिब्यूट पेश किया.


अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखकर 'इंडिया के ग्रेगरी पैक(अमेरिकन क्लासिक स्टार)' के साथ बिताए अपने पलों को याद किया.

ऋषि कपूर अपनी यादों की स्मृतियों में वापस गए और अपनी 1973 की फिल्म 'बॉबी' की रिलीज के बिल्कुल बाद लेजेंडरी स्टार के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद किया.

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'एवरग्रीन स्टार देवानंद साहब को उनके 97 जन्मदिन पर सैल्यूट करता हूं. कभी भी उनके जैसा स्टाइल आईकॉन और दिलदार नहीं हुआ. बॉबी(1973) की रिलीज के जस्ट बाद स्टारडस मैग्जीन की पार्टी में उन्होंने हमें बताया कि 'हम जवानों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था. भगवान आप पर कृपा करे सर.'

पढ़ें- 'हाउडी मोदी' पर ऋषि का ट्वीट देख पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

लेजेंडरी एक्टर देवानंद साहब 26 सितंबर, 1923 को पैदा हुए थे, और हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब स्टार्स में से एक हैं.अपने 6 दशक के सक्सेसफुल करियर में उन्होंने 'गाइड', 'टैक्सी ड्राइवर', 'ज्वेल थीफ' और 'सीआईडी' जैसी फिल्मों में अपने रोल के जरिए हिंदी सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर अपनी अमिट निशानी छोड़ दी.

dev anand
rishi kapoor and dev anand sahab together

देव साहब को 2002 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

dev anand
rishi kapoor and dev anand sahab together

पद्म भूषण एक्टर 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर, 2011 को हार्ट अटैक की वजह से हम सबको छोड़ कर चले गए.

मुंबईः बॉलीवुड वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने लेजेंरी स्टार द ग्रेट देवानंद साहब को उनके 96 जन्मदिवस के मौके पर गुरूवार को ट्रिब्यूट पेश किया.


अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखकर 'इंडिया के ग्रेगरी पैक(अमेरिकन क्लासिक स्टार)' के साथ बिताए अपने पलों को याद किया.

ऋषि कपूर अपनी यादों की स्मृतियों में वापस गए और अपनी 1973 की फिल्म 'बॉबी' की रिलीज के बिल्कुल बाद लेजेंडरी स्टार के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद किया.

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'एवरग्रीन स्टार देवानंद साहब को उनके 97 जन्मदिन पर सैल्यूट करता हूं. कभी भी उनके जैसा स्टाइल आईकॉन और दिलदार नहीं हुआ. बॉबी(1973) की रिलीज के जस्ट बाद स्टारडस मैग्जीन की पार्टी में उन्होंने हमें बताया कि 'हम जवानों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था. भगवान आप पर कृपा करे सर.'

पढ़ें- 'हाउडी मोदी' पर ऋषि का ट्वीट देख पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

लेजेंडरी एक्टर देवानंद साहब 26 सितंबर, 1923 को पैदा हुए थे, और हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब स्टार्स में से एक हैं.अपने 6 दशक के सक्सेसफुल करियर में उन्होंने 'गाइड', 'टैक्सी ड्राइवर', 'ज्वेल थीफ' और 'सीआईडी' जैसी फिल्मों में अपने रोल के जरिए हिंदी सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर अपनी अमिट निशानी छोड़ दी.

dev anand
rishi kapoor and dev anand sahab together

देव साहब को 2002 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

dev anand
rishi kapoor and dev anand sahab together

पद्म भूषण एक्टर 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर, 2011 को हार्ट अटैक की वजह से हम सबको छोड़ कर चले गए.

Intro:Body:

ऋषि कपूर ने 96वें बर्थ एनिवर्सरी पर दिया देवानंद को दिया ट्रीब्यूट

मुंबईः बॉलीवुड वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने लेजेंरी स्टार द ग्रेट देवानंद साहब को उनके 96 जन्मदिवस के मौके पर गुरूवार को ट्रीब्यूट पेश किया.

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखकर इंडिया के ग्रेगरी पैक(अमेरिकन क्लासिक स्टार) के साथ बिताए अपने पलों को याद किया.

ऋषि कपूर अपनी यादों की स्मृतियों में वापस गए और अपनी 1973 की फिल्म बॉबी की रिलीज के बिलकुल बाद लेजेंडरी स्टार के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद किया.

ऋषि कपूर ने ट्विट किया, 'एवरग्रीन स्टार देवानंद साहब को उनके 97 जन्मदिन पर सैल्यूट करता हूं. कभी भी उनके जैसा स्टाइल आईकॉन और दिलदार नहीं हुआ. बॉबी(1973) की रिलीज के जस्ट बाद स्टारडस मैग्जीन की पार्टी में उन्होंने हमें बताया कि 'हम जवानों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था. भगवान आप पर कृपा करे सर.'

लेजेंडरी एक्टर देवानंद साहब 26 सितंबर, 1923 को पैदा हुए थे, और हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब स्टार्स में से एक हैं.

अपने 6 दशक के सक्सेस फुल करियर में उन्हें 'गाइड', 'टैक्सी ड्राइवर', 'ज्वेल थीफ' और 'सीआईडी' जैसी फिल्मों में अपने रोल के जरिए हिंदी सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर अपनी अमिट निशानी छोड़ दी.

देव साहब को 2002 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. पद्म भूषण एक्टर 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर, 2011 को हार्ट अटैक की वजह से हम सबको छोड़ कर चले गए.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.