मुंबईः बॉलीवुड वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने लेजेंरी स्टार द ग्रेट देवानंद साहब को उनके 96 जन्मदिवस के मौके पर गुरूवार को ट्रिब्यूट पेश किया.
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखकर 'इंडिया के ग्रेगरी पैक(अमेरिकन क्लासिक स्टार)' के साथ बिताए अपने पलों को याद किया.
ऋषि कपूर अपनी यादों की स्मृतियों में वापस गए और अपनी 1973 की फिल्म 'बॉबी' की रिलीज के बिल्कुल बाद लेजेंडरी स्टार के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद किया.
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'एवरग्रीन स्टार देवानंद साहब को उनके 97 जन्मदिन पर सैल्यूट करता हूं. कभी भी उनके जैसा स्टाइल आईकॉन और दिलदार नहीं हुआ. बॉबी(1973) की रिलीज के जस्ट बाद स्टारडस मैग्जीन की पार्टी में उन्होंने हमें बताया कि 'हम जवानों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था. भगवान आप पर कृपा करे सर.'
पढ़ें- 'हाउडी मोदी' पर ऋषि का ट्वीट देख पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
-
Salute to the evergreen star Dev Anand sahab on his 97th Birthday. Never a style Icon and a young at heart like him. Just after Bobby’s release(1973) he told me at Stardust magazine’s party “We youngsters should do a film together” Such was his confidence. God Bless you sir! pic.twitter.com/3srYwou8Rw
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Salute to the evergreen star Dev Anand sahab on his 97th Birthday. Never a style Icon and a young at heart like him. Just after Bobby’s release(1973) he told me at Stardust magazine’s party “We youngsters should do a film together” Such was his confidence. God Bless you sir! pic.twitter.com/3srYwou8Rw
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 26, 2019Salute to the evergreen star Dev Anand sahab on his 97th Birthday. Never a style Icon and a young at heart like him. Just after Bobby’s release(1973) he told me at Stardust magazine’s party “We youngsters should do a film together” Such was his confidence. God Bless you sir! pic.twitter.com/3srYwou8Rw
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 26, 2019
लेजेंडरी एक्टर देवानंद साहब 26 सितंबर, 1923 को पैदा हुए थे, और हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब स्टार्स में से एक हैं.अपने 6 दशक के सक्सेसफुल करियर में उन्होंने 'गाइड', 'टैक्सी ड्राइवर', 'ज्वेल थीफ' और 'सीआईडी' जैसी फिल्मों में अपने रोल के जरिए हिंदी सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर अपनी अमिट निशानी छोड़ दी.
देव साहब को 2002 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
पद्म भूषण एक्टर 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर, 2011 को हार्ट अटैक की वजह से हम सबको छोड़ कर चले गए.