मुंबई: कुकिंग से लेकर न्यूज की पैरोडी सीरीज तक बनाकर फैंस का मनोरंजन करने वाली ऋचा चड्ढा लॉकडाउन के दौरान समय का बढ़िया उपयोग कर रही हैं. हालांकि, हमेशा एक बंधी हुई जीवन शैली में रहना आसान नहीं है और ऋचा शुरू में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों की संख्या देखकर उदास हो गई थीं.
उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के पहले सप्ताह में, मैं इस घातक वायरस के कारण हुई लोगों की मौत और इस लॉकडाउन के कारण परेशान हुए लोगों को देखकर उदास हो गई थी. यह मुझे तनाव दे रहा था.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए मैंने इसके बारे में कुछ करने का फैसला किया. हालांकि, वंचितों के लिए मेरा दान करना जारी है, इसके अलावा मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जिससे लोग मुस्कुराएं.'
उन्होंने बताया, 'इस बारे में चिंता करना कि आने वाले समय में क्या छुपा है यह हमें एक अंधेरे में धकेल सकता है. मैं इस बीमारी और इसके प्रभाव का मजाक नहीं उड़ा रही हूं. बस मैं यह बताना चाहती हूं कि कई बार इन स्थितियों में, कभी-कभी विचित्र समाचार भी हो सकते हैं जो आपको चकित कर सकते हैं.'
उनके अनुसार, 'वास्तविकता और सच्चाई के लिए यहां खबरें हैं लेकिन मैं व्यंग्य करना चाहती थी जो इस समय में हमारी सामूहिक स्पिरिट को जगाएगा.'
पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : उर्वशी ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, फैंस हुए फिदा
ऋचा ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अभिनेता अली फजल के साथ अपनी शादी को 6 महीने के लिए टाल दिया है. वे अप्रैल में विवाह के बंधन में बंधने वाले थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)