ETV Bharat / sitara

ऋचा चड्ढा ने अपना ट्विटर अकाउंट किया प्राइवेट

ऋचा चड्ढा ने अपना ट्विटर अकाउंट प्राइवेट कर लिया है. जिसके पीछे की वजह बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह माइंडलेस स्क्रोलिंग पर कम समय बिताना चाहती हैं.

richa chadha makes her twitter account private
ऋचा चड्ढा ने अपना ट्विटर अकाउंट किया प्राइवेट
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:37 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स को प्राइवेट में बदल दिया है.

इस फैसले के पीछे अभिनेत्री ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया है. ऋचा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ऋचा चड्ढा से शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने क्यों अपने अकाउंट की सेंटिग प्राइवेट की. उन्होंने ऐसा इसिलए किया, क्योंकि वह माइंडलेस स्क्रोलिंग पर कम समय बिताना चाहती हैं.

उन्होंने पोस्ट किया, "मैं अपने अकाउंट को प्राइवेट करने जा रही हूं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म टॉक्सिक है (अब दुनिया भी टॉक्सिक है तब अब क्या करें). मैं यहां मदद करने, समर्थन करने, प्रोत्साहित करने, सिर्फ जोक समझने के लिए हूं, लेकिन मेरे पास एक समय सीमा है और इस माइंडलेस स्क्रॉलिंग में बहुत अधिक समय लगता है."

अभिनेत्री ने अपने मोबाइल फोन से एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिससे पता चलता है कि वर्तमान में उनका प्रतिदिन सोशल मीडिया का समय 4 घंटे 14 मिनट है. उनका साप्ताहिक कुल 29 घंटे और 40 मिनट समय है, जिसमें से 19 घंटे और 49 मिनट सोशल नेटवर्किंग पर और 9 घंटे विशेष रूप से ट्विटर पर बिताए गए हैं.

richa chadha makes her twitter account private
.

पढ़ें : आईबी मंत्रालय ने सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने का किया आग्रह

वहीं उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "सुख और समृद्धि के लिए सबसे अच्छा मंत्र है अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट करना."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स को प्राइवेट में बदल दिया है.

इस फैसले के पीछे अभिनेत्री ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया है. ऋचा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ऋचा चड्ढा से शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने क्यों अपने अकाउंट की सेंटिग प्राइवेट की. उन्होंने ऐसा इसिलए किया, क्योंकि वह माइंडलेस स्क्रोलिंग पर कम समय बिताना चाहती हैं.

उन्होंने पोस्ट किया, "मैं अपने अकाउंट को प्राइवेट करने जा रही हूं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म टॉक्सिक है (अब दुनिया भी टॉक्सिक है तब अब क्या करें). मैं यहां मदद करने, समर्थन करने, प्रोत्साहित करने, सिर्फ जोक समझने के लिए हूं, लेकिन मेरे पास एक समय सीमा है और इस माइंडलेस स्क्रॉलिंग में बहुत अधिक समय लगता है."

अभिनेत्री ने अपने मोबाइल फोन से एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिससे पता चलता है कि वर्तमान में उनका प्रतिदिन सोशल मीडिया का समय 4 घंटे 14 मिनट है. उनका साप्ताहिक कुल 29 घंटे और 40 मिनट समय है, जिसमें से 19 घंटे और 49 मिनट सोशल नेटवर्किंग पर और 9 घंटे विशेष रूप से ट्विटर पर बिताए गए हैं.

richa chadha makes her twitter account private
.

पढ़ें : आईबी मंत्रालय ने सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने का किया आग्रह

वहीं उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "सुख और समृद्धि के लिए सबसे अच्छा मंत्र है अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट करना."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.