ETV Bharat / sitara

मुजफ्फरनगर में हुई उन्नाव जैसी घटना पर भड़की ऋचा चड्ढा, कहा- 'नारी देवी रूप धारण कर' - ऋचा चड्ढा ने कहा नारी देवी रूप धारण कर

देश में हो रहे बलात्कार के मामलों को लेकर ऋचा चड्ढा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है, अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा कि दबंगों को पुलिस का ही कोई डर नहीं है.

Richa Chadha angry on muzaffarnagar case four men threw acid on women
Richa Chadha angry on muzaffarnagar case four men threw acid on women
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:15 AM IST

मुंबई : उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जलाने की घटना से एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में 30 वर्षीय महिला पर चार व्यक्तियों द्वारा तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि चारों व्यक्तियों ने अदालत से बलात्कार का मामला वापस न लेने पर महिला पर तेजाब से हमला किया.



उन्होंने कहा कि महिला तीस प्रतिशत तक जल गई है और मेरठ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दबंगों को पुलिस का ही कोई डर नहीं है.



मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर ऋचा चड्ढा का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने यह भी लिखा की कहीं ऐसा न हो कि नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिए तैयार हो जाए.

पढ़ें- दिया मिर्जा, तेलुगू एक्टर सामन्था ने किया तेलंगाना एनकाउंटर का विरोध



ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लोगों को संभलने की भी सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "लगातार ऐसी वाहियात और इतनी दर्दनाक ख़बरें आ रही हैं UP से, ऐसा लगता है मानो दबंगों को कोई डर ही नहीं है पुलिस का, ऐसा क्यों हो रहा है? औरतों पे ज़ुल्म की इंतहा है ये, कहीं ऐसा ना हो नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिये तैयार हो जाए. जरा संभालिए."

  • लगातार ऐसी वाहियात और इतनी दर्दनाक ख़बरें आ रही हैं UP से... ऐसा लगता है मानो दबंगों को कोई डर ही नहीं है पुलिस का, ऐसा क्यों हो रहा है? औरतों पे ज़ुल्म की इंतहा है ये ... कहीं ऐसा ना हो नारी देवी रूप धारण कर ख़ुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिये तैयार हो जाए। ज़रा संभालिए। https://t.co/7JIS1xL1T3

    — TheRichaChadha (@RichaChadha) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बता दें कि मुजफ्फरनगर में महिला पर अदालत से बलात्कार का मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसे में जब महिला ने मना कर दिया तो उन व्यक्तियों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में शामिल चारों लोगों की पहचान आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि चारों फरार हैं लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुंबई : उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जलाने की घटना से एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में 30 वर्षीय महिला पर चार व्यक्तियों द्वारा तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि चारों व्यक्तियों ने अदालत से बलात्कार का मामला वापस न लेने पर महिला पर तेजाब से हमला किया.



उन्होंने कहा कि महिला तीस प्रतिशत तक जल गई है और मेरठ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दबंगों को पुलिस का ही कोई डर नहीं है.



मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर ऋचा चड्ढा का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने यह भी लिखा की कहीं ऐसा न हो कि नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिए तैयार हो जाए.

पढ़ें- दिया मिर्जा, तेलुगू एक्टर सामन्था ने किया तेलंगाना एनकाउंटर का विरोध



ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लोगों को संभलने की भी सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "लगातार ऐसी वाहियात और इतनी दर्दनाक ख़बरें आ रही हैं UP से, ऐसा लगता है मानो दबंगों को कोई डर ही नहीं है पुलिस का, ऐसा क्यों हो रहा है? औरतों पे ज़ुल्म की इंतहा है ये, कहीं ऐसा ना हो नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिये तैयार हो जाए. जरा संभालिए."

  • लगातार ऐसी वाहियात और इतनी दर्दनाक ख़बरें आ रही हैं UP से... ऐसा लगता है मानो दबंगों को कोई डर ही नहीं है पुलिस का, ऐसा क्यों हो रहा है? औरतों पे ज़ुल्म की इंतहा है ये ... कहीं ऐसा ना हो नारी देवी रूप धारण कर ख़ुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिये तैयार हो जाए। ज़रा संभालिए। https://t.co/7JIS1xL1T3

    — TheRichaChadha (@RichaChadha) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बता दें कि मुजफ्फरनगर में महिला पर अदालत से बलात्कार का मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसे में जब महिला ने मना कर दिया तो उन व्यक्तियों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में शामिल चारों लोगों की पहचान आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि चारों फरार हैं लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:Body:

मुंबई : उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जलाने की घटना से एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में 30 वर्षीय महिला पर चार व्यक्तियों द्वारा तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि चारों व्यक्तियों ने अदालत से बलात्कार का मामला वापस न लेने पर महिला पर तेजाब से हमला किया.





उन्होंने कहा कि महिला तीस प्रतिशत तक जल गई है और मेरठ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दबंगों को पुलिस का ही कोई डर नहीं है.





मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर ऋचा चड्ढा का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने यह भी लिखा की कहीं ऐसा न हो कि नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिए तैयार हो जाए.





पढ़ें- दिया मिर्जा, तेलुगू एक्टर सामन्था ने किया तेलंगाना एनकाउंटर का विरोध





ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लोगों को संभलने की भी सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "लगातार ऐसी वाहियात और इतनी दर्दनाक ख़बरें आ रही हैं UP से, ऐसा लगता है मानो दबंगों को कोई डर ही नहीं है पुलिस का, ऐसा क्यों हो रहा है? औरतों पे ज़ुल्म की इंतहा है ये, कहीं ऐसा ना हो नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिये तैयार हो जाए. जरा संभालिए."





बता दें कि मुजफ्फरनगर में महिला पर अदालत से बलात्कार का मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसे में जब महिला ने मना कर दिया तो उन व्यक्तियों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में शामिल चारों लोगों की पहचान आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि चारों फरार हैं लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.