हैदराबाद : 'कर्नाटक क्रश' रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गई हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह अपनी कार से उतरने के बाद मास्क पहनना भूल गईं, लेकिन जल्द ही एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि वह मास्क पहनना भूल गईं. लेकिन रश्मिका के ट्रोल होने का मामला केवल यह ही नहीं है.
दरअसल, रश्मिका के ड्राइवर ने उन्हें आसमानी रंग का एक सर्जिकल मास्क दिया था, लेकिन बाद में रश्मिका के चेहरे पर एक काला मास्क दिखाई दिया. इसे देख यूजर्स का सिर घूम गया और वह खरी-खरी लिख रश्मिका को ओवरएक्टिंग स्टार बता दिया.
ये भी पढे़ं : शादी के एक महीने के अंदर ही मुश्किल में फंसीं यामी गौतम, जानिए क्या है मामला
एक यूजर ने लिखा, 'इसका ओवरएक्टिंग का 50 रुपये काटो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओवरएक्टिग..उसने उन्हें ब्लू मास्क दिया लेकिन एक्ट्रेस काले मास्क में दिखीं, मास्क का भी ड्रामा उफ.' वहीं, रश्मिका के चाहनेवालों ने उनके लिए अच्छी-अच्छी बातें भी लिखीं. रश्मिका के एक फैन ने लिखा, 'कितनी क्यूट है'. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टा वॉल पर साझा किया है.
रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लगातार छह फिल्में हिट देने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर आने लगे हैं.
रश्मिका अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिखेंगी. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबॉय' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : जब अनुष्का शर्मा ने उठाया क्रिकेट बैट, पति विराट कोहली के छूट गए 'पसीने', देखें वीडियो