ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह ने 83 से शेयर किया एक और लुक पोस्टर, सैयद किरमानी बने नजर आए साहिल खट्टर - फिल्म 83

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' से एक और लुक पोस्टर शेयर किया है. यह लुक पोस्टर है साहिल खट्टर का. जिसमें वह बतौर सैयद किरमानी नजर आ रहे हैं.

ETVbharat
रणवीर सिंह ने शेयर किया साहिल खट्टर का बतौर सैयद किरमानी लुक
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 3:15 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से कैरेक्टर्स के कई लुक पोस्टर्स शेयर करने के बाद एक और पोस्टर शेयर किया है.

रणवीर सिंह ने अभिनेता साहिल खट्टर का सैयद किरमानी के तौर पर लुक शेयर किया है. अभिनेता द्वारा शेयर किए गए लुक में साहिल हू-ब-हू सैयद किरमानी लग रहे हैं, विकेटकीपर सैयद किरमानी बने साहिल खट्टर पोस्टर में वीकेटकीपिंग ग्लव्स पहने हुए बॉल पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'द गोल्डन ग्लव किरी भाई दा जवाब नहीं.. पेश है @issahilkhattar बतौर वन एंड ओनली सैयद किरमानी. #विकेटकीपर #वाइबमास्टर @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #साजिद नडियाडवाला.'

इससे पहले रणवीर ने 83 स्क्वाड से 9 लुक पोस्टर शेयर किए हैं. इसमें पहले अभिनेता ने निशांत धय्या का बतौर रॉजर बिन्नी, दिनकर शर्मा का बतौर कीर्ति आजाद, चिराग पाटिल का बतौर संदीप पाटिल, जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा, साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जीवा का बतौर के. श्रीकांत, ताहिर राज भसीन का बतौर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और आखिर में हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक पोस्टर शेयर किया है.

पढ़ें- 'पत्ते खुल गए' : दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में हुआ राकेश बेदी के नाटक का मंचन

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' इंडियन क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप और उस जीत के डैशिंग कप्तान कपिल देव के बारे में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्मित किया है साजिद नाडियाडवाला, रिलाइंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से कैरेक्टर्स के कई लुक पोस्टर्स शेयर करने के बाद एक और पोस्टर शेयर किया है.

रणवीर सिंह ने अभिनेता साहिल खट्टर का सैयद किरमानी के तौर पर लुक शेयर किया है. अभिनेता द्वारा शेयर किए गए लुक में साहिल हू-ब-हू सैयद किरमानी लग रहे हैं, विकेटकीपर सैयद किरमानी बने साहिल खट्टर पोस्टर में वीकेटकीपिंग ग्लव्स पहने हुए बॉल पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'द गोल्डन ग्लव किरी भाई दा जवाब नहीं.. पेश है @issahilkhattar बतौर वन एंड ओनली सैयद किरमानी. #विकेटकीपर #वाइबमास्टर @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #साजिद नडियाडवाला.'

इससे पहले रणवीर ने 83 स्क्वाड से 9 लुक पोस्टर शेयर किए हैं. इसमें पहले अभिनेता ने निशांत धय्या का बतौर रॉजर बिन्नी, दिनकर शर्मा का बतौर कीर्ति आजाद, चिराग पाटिल का बतौर संदीप पाटिल, जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा, साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जीवा का बतौर के. श्रीकांत, ताहिर राज भसीन का बतौर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और आखिर में हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक पोस्टर शेयर किया है.

पढ़ें- 'पत्ते खुल गए' : दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में हुआ राकेश बेदी के नाटक का मंचन

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' इंडियन क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप और उस जीत के डैशिंग कप्तान कपिल देव के बारे में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्मित किया है साजिद नाडियाडवाला, रिलाइंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.

Intro:Body:

फिल्म 83 : रणवीर सिंह ने शेयर किया साहिल खट्टर का बतौर सैयद किरमानी लुक

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से कैरेक्टर्स के कई लुक पोस्टर्स शेयर करने के बाद एक और पोस्टर शेयर किया है.

रणवीर सिंह ने अभिनेता साहिल खट्टर का बतौर सैयद किरमानी लुक शेयर किया है. अभिनेता द्वारा शेयर किए गए लुक में साहिल हू-ब-हू सैयद किरमानी लग रहे हैं, विकेटकीपर सैयद किरमानी बने साहिल खट्टर पोस्टर में वीकेटकीपिंग ग्लव्स पहने हुए बॉल पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'द गोल्डन ग्लव किरी भाई दा जवाब नहीं.. पेश है @issahilkhattar बतौर वन एंड ओनली सैयद किरमानी. #विकेटकीपर #वाइबमास्टर @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #साजिद नडियाडवाला.'

इससे पहले रणवीर ने 83 स्क्वाड से 9 लुक पोस्टर शेयर किए हैं. इसमें पहले अभिनेता ने निशांत धय्या का बतौर रॉजर बिन्नी, दिनकर शर्मा का बतौर कीर्ति आजाद, चिराग पाटिल का बतौर संदीप पाटिल, जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा, साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जीवा का बतौर के. श्रीकांत, ताहिर राज भसीन का बौतर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और आखिर में हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक पोस्टर शेयर किया है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' इंडियन क्रिकेट टीम के पहली वर्ल्ड कप विजय और उस विजय के डैशिंग कप्तान कपिल देव के बारे में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्मित किया है साजिद नडियाडवाला, रिलाइंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और दीपिका पादुकोण ने.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.